Blogger कैसे बने

 

Blogger कैसे बने

हम हर दिन internet का उपयोग करते हैं और मनचाही जानकारी Google पर search करके हासिल कर लेते है। क्या आपने कभी सोचा है कि हमें ये जानकारी कैसे मिलती है।ये जानकारी हमें blog से मिलती है।

लोगों में सरकारी और प्राइवेट नौकरीयो को पाने की इच्छा तो होती है, लेकिन आज के समय में हमारे देश में बेरोज़गारो की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए आज के युवा बिना कुछ किए खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहते और पैसा कमाने का जरिया ढुंढते रहते हैं, ताकि वो अपनी पहचान बना सके ।

आज के समय में एक बेहतर carrier बनाने और पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका blogging को माना जा रहा है। क्योंकि इसमें धन के साथ - साथ लोगों को लोकप्रियता भी मिलती है। इसलिए ईस पोस्ट में हम blogging क्या है, और blogger कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं।

Blog क्या होता है?

Blog एक English शब्द है, जो कि web blog का छोटा नाम है।जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी।ये Google व्दारा दी हुई free service है।जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बातों को पुरी दुनिया के साथ share करता है। blog का उपयोग लोग अपने विचारों को दुसरो तक आसानी से पहुंचाने के लिए करते हैं। 

blog पर लिखी गई post हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है, जो Google पर उसके बारे में search करता है। blog एक website की तरह होता है।जिसे बिल्कुल free में बनाया जा सकता है , और Google  ने ईसका  interface ईस प्रकार बनाया है कि हर कोई आसानी से ईसे इस्तेमाल कर सकता है।

Website और blog में बस ईतना सा फर्क है कि Website बनाने के लिए कई तरह की web designing program की जानकारी जरुरी होती है और ईसे बनाने में पैसे भी लगते हैं। जबकि blog एक free serviceहै।जिसे बनाने के लिए एक website की जरूरत होती है। जैसे blogger, wordpress, Tumblr, midium, viblee, zumla के जरीए कोई भी व्यक्ति अपना blog बड़े ही आसानी से और बहुत जल्दी बना सकता है।

एक blog को कोई एक व्यक्ति या एक team व्दारा चलाया जाता है। blog लोगों के बिच में बहुत ही लोकप्रिय है और लगभग सभी ईसका प्रयोग करना पसंद करते हैं। शुरुआत के दिनों में blog को free बनाया जा सकता है और बाद में अपने ज़रुरत के हिसाब से उसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

क्योंकि free blog मे सभी तरह की विशेषता नहीं होती है। blog का आकार website की तुलना में छोटा होती है। इसलिए blog को digital dairy भी कहा जाता है।blog मे article, photos, videos और axternel मौजूद रहता है और blog के content को blog post कहा जाता है।

ईन  blog post को social media जैसे fecebook, Twitter, linkdin आदि पर share किया जा सकता है।

blog क्यों लिखा जाता है?

15 से 20 साल पहले के समय में लोग डायरी, पत्रिका में अपने सुझाव या कुछ महत्वपूर्ण बात लिखा करते थे, और सबके साथ अखबार, मेगजीन के जरिए share किया करते थे। इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग internet पर लिखना पसंद करते हैं और उसे share करते हैं।
इसी को blog कहा जाता है।

blog में किसी भी विषय के बारे में लिखा जा सकता है।ईनके  विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी और बहुत से blog कुछ खास विषय से संबंधित होतै है और उस विषय से जुड़े समाचार, जानकारीया, विचार उपलब्ध कराते हैं। जैसे tecnology से जुड़े blog होते हैं। जिनमें नये और पुराने tecnology की जानकारी दी जाती है।

Blog लिखने वालो को blogger कहते हैं और जो काम blog पर होता है उसे blogging कहते हैं।

blogging क्या होता है?


blog बनाकर उस पर हर दिन post लिखना, उसे publish करना और blog को अच्छी तरह design करना इन सभी गतिविधियों को blogging कहते हैं।ईसे। बनाने वाले व्यक्ति को समय - समय पर अपने विचारों को post करते रहना होता है।

blog पर post लिखना अपने blog को design करना,post पर आए comment का जवाब देना, ईसी तरह एक blog को चलाने के लिए blogger जो कुछ भी करता है उसे हम आम शब्दों में blogging कहते हैं।

blog आके जरीए online पैसे भी कमाए जा सकते हैं।blogging किसी भी विषय पर किया जा सकता है। जैसे sport, internet, health, issues tecnology, science आदि।blogging को दो category में divide किया गया है। 1.personel blogging 2. Professional blogging.

1.personel blogging को hobby blogging भी कहा जाता है।ये वो bloggers होते हैं जिनके पास कहानी, घटना, सत्य कथा या तजुर्बा होता है। जिन्हें वे सबके साथ share करते हैं।ये कहानीया, तजुर्बा उनके नीजी जिवन के उपर भी हो सकता है या किसी और के बारे में भी हो सकता है।

ऐसा blog अक्सर celebraty या मशहूर लोग ही बनाते हैं ताकि वो इसके जरिए अपनी बाते आम लोगों तक या अपने fans तक पहुंचा सके। इन्हें blogging से पैसे कमाना नहीं होता है।ये तो बस एक hobby के तौर पर blogging करते हैं।personel blog celebraty व्दारा लिखा जाता है। इसलिए आम लोग भी इसे पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वे अपने कलाकार को करीब से जान सके।

2.Professional blogging वो लोग करते हैं जो blogging को अपना Profession या business समझते हैं। इनमें वो  इतना पैसा कमा लेते हैं कि जिनसे वो अपनी जरुरतें और सपना पूरा कर सके।ये blogging एक तरह का business जैसा होता है।

जिसमें बेहतर planning ,stetrgy, मेहनत और समय सब कुछ लगाकर काम करना होता है, तभी मेहनत का फल मिलता है। Professional blogger बहुत से तरीकों से blog को monitize कर पैसे कमा लेते हैं। जैसे Google Adsense, advertising, membership website, affiliated links, donetion, e - book, online courses आदि। इनमें Google Adsense पैसा कमाने का सबसे प्रभावशाली जरिया है।

एक Professional blogger एक personel blogger से बिल्कुल अलग होता है। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से blogging का रास्ता चुन सकते हैं। पर अगर आपको blogging के जरिए अच्छा पैसा कमाना है तो आपको इसके लिए बेहतर plan, लग्न, मेहनत और धैर्य की जरूरत है।

blogging करना इतना आसान नहीं है और अगर आप सोच रहे हैं कि आज आपने blogging करना शुरू कर दिया है तो कल से ही पैसे आने शुरू हो जायेंगे तो आप बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं। इसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत है।

blogger कैसे बन सकते हैं? उसके लिए क्या करना होता है?

blogger एक व्यक्ति होता है जो समय - समय पर blog में post लिखता है। blogger बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है। इसे कोई भी , किसी भी वर्ग का व्यक्ति समय निकालकर कर सकता हैं। जैसे students, house wife, job करने वाला व्यक्ति, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग आदि।

हर वो व्यक्ति blogging कर सकता हैं जिसके पास लिखने के लिए कुछ है और जिसे लिखना पसंद है।बस उसे internet और  blogging के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको खुद से ये प्रश्न पुछना होंगा की आप किस विषय में माहिर हैं। जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा article, post लिख सकते हैं।

क्योंकि blog बनाने से पहले हमें एक विषय चुनना होता है, जिसे niche कहा जाता है, और फिर उससे संबंधित जानकारीया लिखकर post करनी होती है। इसलिए सबसे पहले आपको सोचना होगा कि आप किस विषय पर दुसरो से बेहतर और मजेदार लिख सकते हैं।

ईस दुनिया में लाखों blog है और ऐसे कई सारे विषय है जिन पर रोजाना कुछ ना कुछ लिखा जा सकता है। जैसे fesion, food, fitness, news, lifestyle, sport, movies, gaming, finance, politics, business, personal, automobile, pets, education, gadgets, health, technology आदि।

इनमें से कोई विषय या ईससे अलग तरह का विषय कुछ भी हो वो बस आपका मन पसंद विषय होना चाहिए।जिस पर आप बिना थके लिख सकते हैं, वहीं niche चुनना आपके 
लिए सही रहेगा। आप चाहें तो अपने blog पर एक से अधिक विषय पर article लिख सकते हैं।

Blogging करके पैसा कमाने के लिए blog पर अच्छे traffic की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए एक blogger को काफी मेहनत करनी पड़ती है। और traffic अच्छा हो इसके लिए अच्छे अच्छे content लिखने होते हैं।एक blogger अपने blog को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सिर्फ article लिखना नहीं होता बल्कि और सारे काम करने होते हैं।

जैसे blog के लिए योजना बनाने और लक्ष्य निर्धारित करना कि कौन कौन से topic cover करते हैं और हफ्ते में कितनी बार article को publish करना है। article लिखने के लिए research करना होता है। topic से जुड़े word ढुंढना होता है । blog post के लिए सही imageको चुनना होता है।

समय पर blog design को बदलना पड़ता है।site की speed और अन्य समस्याओं को ठीक करना होता है। blog post को अलग अलग social media platform पर share करना होता है। Comment का जवाब देना होता है। अन्य blogger के साथ संबंध स्थापित करना और एक दूसरे को support करना, अपने दर्शकों के साथ सम्पर्क में रहना। ये सारे काम करने होते हैं।

Conclusion

अगर आप ये सब काम करने में काबिल है और अपना किंमती समय blog पर लगाना चाहते हैं तो आप blogger जरुर बन सकते हैं। blog एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए एक व्यक्ति अपने विचार, अपनी सोच को लोगों के सामने रख सकता है।ये एक ऐसा platefarm है जहां पर रोज नई नई चिजे लिखनी पड़ती है और user को रोज नई नई चिजे लिखनी को मिलती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.