आपके पास अपना खूद का एक business है, जिसे आप locally किसी इलाके या फिर शहर में internet के माध्यम से pramote करना चाहते हैं तो इस post को पूरा पढ़ें। क्योंकि इसमें इसके बारे में आसान भाषा में पुरी जानकारी दी है।
अगर आप internet और Website's के बारे में जानकारी रखते हैं तो शायद आप जानते होंगे कि किसी website को Google में top पर rank करवाने। के लिए हमें उसका SEO करना पड़ता है। Local SEO किसी खास शहर या फिर किसी खास इलाके में हमारे business या website को Google में उपर दिखाने में मदत करता है। जिसके कारण बहुत सारे लोग internet की मदत से हमारे business तक पहुंच पाते हैं, और इस तरह हमारा कारोबार बढ़ाने लगता है।
Local SEO क्या है
Simple word में कहें तो local SEO का मतलब है अपने business को search engine के सामने सबसे अच्छे तरीके से present करना। Local SEO से आप किसी भी search engine को बताते हैं कि किसी खास area में किसी खास product service के लिए मेरा business या मेरा product सबसे अच्छा है।
Local SEO का मतलब किसी भी एक business को किसी एक खास location या area में कैसे rank कराने के लिए जो process use करते हैं उसे हम local SEO कहते हैं। Local SEO भी on page और off page कि ही तरह SEO का type है। जिसमें आपके business या website को किसी खास locality के लोगों के लिए optimize किया जाता है।
ताकि उस इलाके में जब भी कोई व्यक्ति उस business से related keyword search करें तो सबसे पहले उन्हें आपका ही business दिखे।
Local SEO का उदाहरण
मान लीजिए आप एक coching centre चलाते हैं, और आप चाहते हैं कि आपके area में या city में जब भी कोई best coching centre या coching centre near me search करता है तो आपका coching centre 3 search result में जरुर आए।
जिन business का नाम इन search result में आता है। उन्हें बहुत सारे call आते हैं, बहुत सारे business मिलते हैं।
Local SEO का इतिहास
Local SEO के बारे में माना जाता है कि इसकी शुरुआत 2003 से 2004 के आसपास हुई थी। जब Google और yahoo जैसे search engines ने local search result दिखाने कि शुरुआत कि थी।
Local SEO क्यों जरुरी है
किसी website का international SEO करने पर वह website पुरी दुनिया के लोगों को Google में करीब करीब एक समान स्थान पर ही दिखती है। मगर local SEO करने पर ऐसा नहीं होता, जब हम किसी business या फिर किसी website का local SEO करते हैं।
इसका मतलब ये है कि उस website को किसी खास इलाके के लोगों को दिखाने के लिए optimize कर रहे हैं। अगर आपके पास किसी खास जगह पर जैसे कि मान लीजिए ऋषिकेश में अपना कोई स्थानीय कारोबार है, तो क्या आप उसे पुरी दुनिया के लोगों को दिखाना चाहोगे। नहीं ना।
आप उसे सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाना चाहेंगे जो कि आपके इलाके में मौजूद हैं। क्योंकि उनके आपके coustomer बनने की ज्यादा संभावना रहती है। लेकिन किसी खास जगह के लोगों को अपना business दिखाने के लिए उसका local SEO करना होता है। जिससे कि आपके locality में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और आपके कारोबार तक बहुत सारे लोग पहुंच सके।
Local SEO के कुछ fact
Local SEO के कुछ factor है जो local SEO को बहुत ज्यादा effect करते हैं। ऐसे कुछ प्रमुख factor है -
1. Location - search करने वाले व्यक्ति कि location क्या है। उसने किस जगह से search किया है। यह बात local SEO में बहुत ज्यादा मायने रखती है।
Business कि location - आपका business कहा स्थित है। आपने उसकी location कहा डाली है यह बात सबसे ज्यादा मायने रखती है।
2. Keyword का सही प्रयोग - अपनी website में local keywords जैसे in dehradun, in Delhi, in patana जैसी चीजों का प्रयोग करने से website के locally rank करने के chances काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
3. सही category का चुनाव - Google my business में अपने business के हिसाब से category का चुनाव करने से (जैसे restaurant, hotel, office) local SEO में काफी सुधार आता है।
4. Rating और reviews - अगर आपके कारोबार को Google my business और आपके website को अच्छी rating मिली है तो आपके Google में उपर rank करने के बहुत ज्यादा chances होते हैं।
Local SEO कैसे करें
Google में अपने कारोबार को सबसे पहले दिखाने के लिए बहुत सारी techniques use होती है। कुल मिलाकर जिन्हें हम local SEO कहते हैं। किसी website का local SEO करने पर परिणाम प्राप्त होने में कई महिने, कभी कभी सालों का समय लग जाता है। लेकिन किसी local business का SEO करने का परिणाम काफी जल्दी दिखने लगता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि international SEO मे compitition बहुत ज्यादा होता है। जब कि वही local SEO में compitition अक्सर काफी कम होता है। इसलिए इन general local SEO में जितना काफी आसान होता है। ये कुछ चीजें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने business का local SEO बढ़े ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं।
1. अपने कारोबार को Google my business पर डाले - अपने business को online ले जाने के लिए सबसे पहले आपको उसे Google my business पर list करना होगा। ताकि Google उसे आपके area के लोगों को दिखा सके।
2. अपने business के लिए आपको website बनानी है - जिसपे आप अपने कारोबार के बारे में जानकारी दें सकते हैं। ताकि लोग आपके outlet तक पहुंच सके। Website को बनाने के बाद आपको अपने restaurant से releted कुछ post लिखनी है। जिसमें आपको अपने business से जुड़े हुए keyword का इस्तेमाल करना है। जैसे best restaurant in dehradun, best hotel आदि।
इनका प्रयोग लोग आपके website पर आने के लिए कर सकते हैं। अपने business के लिए website बनाने के लिए आप किसी website developer से contact कर सकते हैं।
3. अच्छे rating और reviews प्राप्त करें - Google उन कारोबारो को पहले show करता है जिनके अच्छे rating और reviews होते हैं। इसलिए अपने services अच्छी रखे ताकि लोग अपने business को अच्छे rating और reviews दे।
4. Keyword का प्रयोग करें - अपने website में अपने business से संबंधित सही keyword का प्रयोग करें ताकि Google लोगों को आपकी website दिखा सके। और बहुत सारे लोग आपके business तक पहुंच पाए।
5. सही details भरे - अपने business को Google my business में register करते वक्त बिल्कुल सही information भरे ताकि Google बिल्कुल सही लोगों को आपका कारोबार show क्या सके, और बहुत सारे coustomer आप तक पहुंच सके।
5. Google maps में register करें - आपका business ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए उसे Google my business के अलावा Google maps में भी submit करें। इससे आपका कारोबार और अधिक लोगों तक पहुंचता है।
6. अपना Facebook page बनाए - अपने business का Facebook page जरुर बनाए। यह भी local SEO का एक हिस्सा है।
Local SEO के फायदे
Local SEO के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं। मगर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फायदे जो एक business को local SEO से होते हैं, वो कुछ इस प्रकार है -
Local SEO करने से हमारा business एक खास area में free में बहुत सारे लोगों तक पहुंच जाता है।
Local SEO करने से लोग हमारे business के बारे में जान पाते हैं, और free में हमारे business की marketing हो जाती है।
जो लोग हमारे कारोबार को ढुंढ रहे होते हैं। Local SEO करने से हमारे business के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है।
Local SEO और SEO में क्या अंतर है
Search engines में किसी website को दुनिया भर में टक्कर या rank प्राप्त करने में जिन technique का use होता है उन्हें search engine optimization कहते हैं। जबकि किसी खास जगह में किसी खास business या website को Google में दिखाने को local SEO कहते हैं।
Local SEO, SEO का ही एक छोटा type है जिसे किसी खास area में Google में rank करने के लिए use किया जाता है।
Local SEO से अपना कारोबार कैसे बढ़ाएं
अपने business का local SEO करने के लिए सबसे पहले आपको उसे googl my business पर सही details के साथ register कर देना है। साथ ही साथ आपको उसके लिए एक website बना देनी है। इसके बाद आपको अपनी अच्छी सेवाओं की मदत से coustomer को satisfy करना है। ताकि आपके कारोबार पर अच्छी rating और reviews करें।
इस तरह धीरे धीरे आप पाएंगें की Google आपके business को सबसे top पर दिखाने लग गया है। इस तरह ओर ज्यादा coustomer आपके कारोबार पर आने लगेंगे।
Local SEO tool
Moz local, bright local, listing management tool semrush, white park, synup, text, geo Ranker,
Local SEO को किससे करवाए
अगर आपको internet और SEO के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप digital marketing agency को higher करके अपने business का local SEO करवा सकते हैं।
Local SEO आपके कारोबार को काफी फायदा दे सकता है अगर इसे अच्छे तरीके से apply किया जाए। इसलिए अपने business का local SEO जरुर करे। और सबसे जरूरी बात मैं ध्यान में रखे की आपके business की rank बढ़ाने के लिए कोई उल्टी सीधी technique का इस्तेमाल ना करें। इनका इस्तेमाल करने से Google आपके business को online blacklist कर सकता हैं।
निष्कर्ष
अच्छे से local SEO करें और आप पाएंगे कि धीरे धीरे ही सही लेकिन कुछ महीनों में आपका business Google में top में rank करना शुरू कर देता है। तो दोस्तो यही था local SEO क्या है पर ये post, ये post आपको कैसी लगी। हमें comment के माध्यम से जरुर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पुंछे।
~2.jpeg)
~2.jpeg)
