Blog post का url कैसे change करे in 2022

 

दोस्तो अगर आप एक blogger है और अपनी blog post को SEO friendly बनाना चाहते हैं तो ईसके लिए आपको कुछ search engine optimization tips को अपने blog post पर apply करना होंगा। और इन tips में एक है post url यानी parmalink में focus key को add करना। 

Blog post का url कैसे change करे in 2022


आपके blog post का main keyword है। जिस topic पर post है उससे releted keyword को parmalink में add करना। लेकिन किसी वजह से अगर आपने blog post के url में focus keyword को add नहीं कर पाए हैं और अपने blog post की url यानी parmalink को change करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं।

ईसके लिए आपको ईस post में बताए गए steps को follow करना होगा।

Blogger में Blog post का url कैसे change करें 

1. सबसे पहले आपको blogger में log in करके blogger के dashboard में आना है। और ईसमें आपको जिस post का url change करना है उसे आपको open करना है।

2. Post को open करने के बाद right side में आपको preview के drop down पर click करना है।

3. जैसे ही आप click करेंगे कुछ option आपके सामने आएंगे। इसमें आपको revert to draft पर click करना है।

4. जैसे ही आप click करेंगे आपकी publish post draft में add हो जाएंगी। इसमें आपको निचे कि ओर आना है। यहां पर आपको parmalink के option पर click करना है।

5. ईसमे कुछ ओर option आएंगे। इसमें आपको costume parmalink के option को sellect करना है। 

6. जैसे ही आप sellect करेंगे। New costume url enter करने का option आएंगा। इसमें आपको पहले वाले url को remove करना है और जो उसकी जगह पर जोभी url आप देना चाहते है उसे enter करना है।

7. Finally top right side में publish button पर click करना है जिससे एक pop up आपके सामने आएंगा। इसमें आपको confirm option पर click कर देना है। ईस तरह आप blogger में किसी भी blog post का  url change कर सकते हैं।

 Blogger कैसे बने

Wordpress में post का url कैसे change करें 

1. अगर आपका wordpress में है तो आपको आपके wordpress blog में log in करना है और wordpress dashboard में आपको posts option पर click करना है। इसमें आपको all post option पर click करना है।

2. all post option पर click करते ही आपकी सभी publish post आपके सामने आ जाएगी। जिस post का url change करना है उसके नीचे आपको edit option पर click करना है। 

3.  click करते ही  वो post open हो जाएंगी। इसमें आपको parmalink के सामने edit button पर click करना है।

4. अब आपक सामने new url enter करने का option आ जाएंगा। इसमें आपको पुराने url को हटाकर नया ulr enter करके ok पर click करना है। ईस तरह से wordpress पर किसी भी post का url change कर सकते हैं। 

Blogger में Blog का नाम और blog का url address कैसे बदलें

1. सबसे पहले आपको blogger मे login होना है। ईसके बाद आपको left side में जो तिन लाईन है उस पर click करना है। आपके सामने कुछ option आ जाएगे।

2. इसमें आपको setting पर click करना है। जैसे ही आप setting पर click करेंगे तो आपका basic setting open हो जाएंगा।

3. Blog का नाम change करने के लिए इसमें आपको title पर click करना है। इसमें आपको अपने पहले नाम को हटाकर नया नाम enter करना है और save option पर click कर देना है। आपके blog का नाम change हो जाएंगा।

4. Blog का url change करने के लिए आपको basic setting में publishing option के नीचे blog adress पर click करना है।

5. Click करते ही आपके सामने एक pop up open होंगा। ईसमे आपको पुराने नाम को हटाकर नया नाम enter करना है। और save option पर click करना है। आपके blog का adress change हो जाएंगा।

तो ईस तरह आप अपने blog का नाम और url address change कर सकते हैं।

Blog post url से date कैसे हटाएं

Blogger में जब post publish करते हैं तो url के साथ date आ जाती है। इसे हटाने के हमें एक code की आवश्यकता होती है। उस code को हमें theme के html मे add करना होता है। तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे करते है।

1. सबसे पहले आपको bloogger के dashboard में जाना है और इसमें theme option पर click करना है। आपके सामने costumize का option आएंगा। आपको ईस पर click करना है। इससे आपके सामने कुछ ओर option open होंगे।

2. इसमें आपको edit html पर click करना है। और जो code निचे दिया गया है उसे head tag के नीचे pest करना है। और save button पर click करके save करना है। इससे आपके post से date हट जाएगा।

निष्कर्ष

मुझे आशा है कि post का url कैसे change करें ईस बारे में आपको जानकारी मिल गई होंगी और ईस post से आपको कुछ न कुछ help जरूर मिल गई होंगी। अगर आपको ये पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.