Technology के बढ़ने से लगभग हर field में computer और internet का उपयोग किया जा रहा है। आज समय में हमारा हर काम internet के जरिए ही किया जाता है। फिर चाहे वो सरकारी company का काम हो या फिर private company का, पैसों का लेनदेन भी online किया जाता है।
मतलब हर प्रकार के data का आदान प्रदान किसी न किसी रूप में internet पर हो रहा है। और user कि devices जैसे कि computer, laptop, tablet, mobile phone या सभी smart devices internet पर connect होकर रहती है।
जिस स्तर पर internet का उपयोग पुरी दुनिया में किया जा रहा है। और प्रतिदिन लाखों, करोड़ों user उसका उपयोग करते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि internet पर user की security पर ध्यान दिया जाए। क्योंकि आए दिन internet पर froud, hacking, virus attacks और data theft के शिकार हो रहे लोगों की खबरें मिलती रहती है।
इसलिए user की security प्रदान करना बहुत जरूरी हो गया है। Internet कि दुनिया को cyber crime से बचाने के लिए cyber security का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें user को data security प्रदान किया जाता है।
Cyber security क्या है
Cyber security एक तरह की सुरक्षा है जो internet से जुड़े हुए लोगों के लिए होती है। Cyber security दो शब्दों से बना है। पहला है cyber और दूसरा security है।
और जो कुछ भी internal, information, technology, computer, network, application या data से संबंधित है। उसे हम cyber कहते हैं।
जबकि security सुरक्षा से संबंधित है जिसमें system security, network security और application और information security शामिल हैं।
Cyber security मजबूत करने के लिए internet के माध्यम से hardware और software के data को ओर भी secure बनाया जाता है। जिससे कि किसी भी data की चोरी ना हो और सभी document और file सुरक्षित रहे।
Cyber security कितने प्रकार की होती है
Cyber security मुख्य रूप से तिन प्रकार की होती है।
1. Application security - जब भी बात होती cyber security की तो application security को नहीं भूलना चाहिए। खासकर तब जब आपने अपने mobile, laptop या फिर desktop पर internet का अधिक उपयोग करते हैं।
ऐसे में application security आपके व्दारा इस्तेमाल में लिए जाने वाले application जो की internet के माध्यम से चलते हैं। उन सभी application तथा उससे जुड़े storage को application security hacker या cyber हमले से बचाय जाने का काम करता है।
2. Network security - Network security किसी organization या company के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। जहा पर computers wire या wirelessly आपस में जुड़े हुए होते हैं।
इसमें cyber अपराधी ईसी network के जरिए computer में malware, torjan आदि के हमलों से इस्तेमाल मे लिए जा रहे computer के को access करने की कोशिश करने लगते हैं।
यहां काम आता है network security जो कि hackers को computer या उससे जुड़े network को access करने से रोक देता है।
3. Cloud security - Cloud storage पर save किए गए सभी data file या document को सुरक्षा प्रदान करता है। किसी भी website के मालिक से लेकर बडी बडी कंपनियां अपनी data store करने के लिए आजकल cloud services का इस्तेमाल करते हैं।
तो ऐसे में उसकी security का मुद्दा का भी काफी अहम हो जाता है।
Cyber sefety और cyber security मे क्या अंतर है
Cyber sefety सिर्फ और सिर्फ हम लोगों की personal information की security से deal नहीं करती है। साथ ही साथ वो सारे other user जो हम लोगों से connected है। उन लोगों के security से भी deal करती है।
मतलब internet पर सिर्फ और सिर्फ हम लोगों को अपनी information secure नहीं करनी है। साथ ही साथ वो बहुत सारे लोग जौ हम लोगों से connected है, हम लोगों को उनकी information भी secure करना है।
Cyber security internet से जुड़े system के लिए एक सुरक्षा होती जो device, hardware, software और data को cyber अपराध से बचाने का काम करती है।
Cyber security system हमारे device से जुड़े woks और programs को किसी भी hackers या digital हमले से बचाने तथा data को सुरक्षित रखने का काम करता है।
Cyber crime क्या है
आज पुरी दुनिया में cyber crime को रोकने के लिए cyber सुरक्षा की जा रही है। Cyber security के आधार पर कोई भी organization,या कोई भी user अपने महत्वपूर्ण data को hackers बिना permission के electronic tool की मदत से user या organization के data को access कर लेते हैं।
ये ज़रूरी file और data की चोरी करते हैं और उसके बदले पैसे की मांग करते हैं। Internet का उपयोग करके किसी भी तरह के crime को करना cyber crime कहा जाता है। और जो ये crime करते हैं उन्हें unethical hacker कहा जाता है।
उसका मतलब है कि internet का गलत तरीके से इस्तेमाल करके किसी को नुकसान
पहुंचाना या internet के माध्यम से होने वाले को cyber crime कहा जाता है।
Cyber criminal या hackers computer और internet technology का उपयोग करते हैं। User की personal information, business से जुड़ी बहुत सारी चीज़ें, ऐसे सारे महत्वपूर्ण data को access करने के लिए और साथ ही ये internet का भी खतरनाक इस्तेमाल करते हैं। कई तरह के malicious software बनाने के लिए।
तो cyber crime के अन्तर्गत blackmailing, stockings, copyright, cradit card की चोरी froud आदि आते हैं। ऐसे hackers और cyber crime से internet user के data को बचाने के लिए cyber security को बनाया गया है।
Cyber security के लिए computer और internet के expert होते हैं जिनके व्दारा cyber सुरक्षा कि जाती है। Cyber security का मतलब है हमारी online रखी गई file, mobile data हमारी online दी गई सारी जानकारीया सुरक्षित होनी चाहिए। ईसके अलावा network और application सुरक्षित होना चाहिए।
Cyber crime कितने प्रकार के होते हैं
आज हम देख रहे हैं कि दुनिया internet में ईस तरीके से डुब चुकी है की वो हर काम internet के माध्यम से ही कर रही है। अधिकांश companies आज computer database पर ज्यादा से ज्यादा information store कर रही है और सभी अपनी cradit card कि मदत से online खरीददारी करते हैं तो उससे हमारी data और जानकारी जोखिम में होती है।
एक risk रहता है और इस बात की guarantee देने का कोई तरीका नहीं है कि हमारी जानकारी हमेशा सुरक्षित रहे।इसलिए cyber crime को रोकने के लिए हर देश में cyber security का अलग से कानून बनाया गया है। जिसका मकसद है internet के माध्यम से होने वाले high tech अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
लेकिन सभी internet user को ईस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि कितने प्रकार के cyber attack होते हैं। जिससे कि हम cyber security के लिए काम कर रहे अधिकारियों को सुचित कर सके।
1. Virus - computer virus के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो एक प्रकार का malware program होता है जिन्हें विशेष रूप से पिडीतो के computer को नुक़सान पहुंचाने के लिए बनाया गया होता है।
Virus सही समय में अपने आप को copy करके पुरे system में फैल जाते हैं और user की अनुमति या ज्ञान के बिना ही computer system को संक्रमित कर सकते हैं और data चुरा सकते हैं।
2. Adware - adware malware का समुह है जो pop up massage को उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है। लुभावने ads का उपयोग करके hacker एक software बनाता हैं और जब कोई user उस software को download करता है तो hacker उस software की मदत से user के computer को access कर लेता है।
या तो फिर important data या files को delete कर देता है या फिर data चोरी कर लेता है।
3. Trojan horse - Trojan horse भी एक तरह का malware program है जो खुद को हानिरहित या उपयोगी software के रूप में प्रस्तुत करता है। Trojan horse हमारे system को control कर लेता है और malicious action को अंजाम देता है।
Trojan horse अन्य virus की तरह अपनी copy तो create कर सकते लेकिन ये system में install कर सकता हैं। एक Trojan system की file तथा data को delete कर सकता हैं। महत्वपूर्ण information तथा password को चुरा सकता है और system को lock कर सकता हैं।
4. Ransomware - ये एक तरह का virus होता है जो लोगों के व्दारा computer और system में हमला करने के लिए काम आता है। ये computer में पड़ी file को काफी नुकसान पहुंचाता है।
फिर उसके बाद अपराधी ने जिस किसी का भी computer या system को ईस तरीके से खराब किया होता है। उससे रिश्वत लेता है और उसके बाद उसी के system को छोड़ता है।
5. Fishing emails - fishing emails का उपयोग आमतौर पर user से निजी जानकारी चुराने के लिए किया जाता है और ये एक तरह का froud होता है जिसमें froud वाले email लोगों को भेजें जाते हैं।
जिससे कि उन्हें ये लगे कि ये email उन्हें किसी संस्था से आया है। ईस तरह के mail का मकसद किसी जरूरी data को चुराना होता है। जैसे कि cradit card की जानकारी या फिर log in detail है।
Cyber security हमें अपने network system को सुरक्षित रखने की permission देती है। जिसमे महत्वपूर्ण या संवेदनशील data के साथ काम करना पड़ता है। Cyber security की प्राथमिक भुमिका गोपनीय data की सुरक्षा करना है जिसे केवल authorised user व्दारा access किया जाना है।
Cyber security के उपयोग क्या लाभ है
Cyber security के कई लाभ हैं। ईसके व्दारा हर स्तर पर network पर होने वाले बाहरी खतरों से बचाया जा सकता है। जिससे एक आम user सुरक्षित होकरके अपना काम internet और network पर कर सकता हैं।
Cyber security बाहरी हमलों से organization या user के network को सुरक्षित करते हैं। साथ ही महत्वपूर्ण ये भी सुनिश्चित करते हैं कि user को internet पर अच्छा प्रदर्शन मिले।
Data को सुरक्षा प्रदान की जाती है जिससे महत्वपूर्ण data lick या चोरी होने का खतना कम हो जाता है। Internet पर हजारों तरह के data database में रखें जाते हैं। जैसे मरीजों के data, छात्रों के data, व्यापार का data आदि।
तो सब अत्यधिक गोपनीय data को unauthorised पहच से सुरक्षित रखना ताकि ईसका दुरुपयोग ना हो सके।ईस बात की guarantee cyber security का उपयोग करके हो सकता है।
Cyber security इसलिए भी जरूरी है कि goverment, military, corporate और medical organization काफी तरह के data को इकठ्ठा करते हैं और उस date को अपने system, computer और अन्य devices में रखते हैं।
इन data का कुछ भाग काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। जिसकी चोरी होने से किसी की निजी जिंदगी पकाफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए cyber security की मदत से data को सुरक्षित रखा जाता है। Malware से होने वाले नुक़सान से बचा जा सकता है।
जिससे हर प्रकार के threats का खतरा रहता है। जैसे virus, spyware, ransomware, adware आदि।
Cyber security में career
जैसे जैसे लोगो की internet पर निर्भरता बढ़ती जा रही है वैसे वैसे वैसे cyber crime के बढ़ने से ईस क्षेत्र में ऐसे विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है जो cyber security expert है और जिन्हें cyber law का ज्ञान है।
जनता के लोगों में हो रहे crime को रोकने के लिए जो कानून और पुलिस होते हैं वो cyber अपराधों को रोक पाने में नाकाम रहे हैं। जिस वजह से ईस क्षेत्र में cyber expert के लिए बहुत सारी संभावनाएं उत्पन्न हुई है।
अगर आप भी इस field में काम करना चाहते हैं तो आप 12th pass करने के बाद ईसके किसी भी course में admition ले सकते हैं। जिन लोगों ने पहले से ही कानून की डिग्री ले रखी है उन लोगों के लिए एक बेहतरीन field साबित हो सकती है।
Cyber security में graduation ( B. Tech hons ) course करके आप private और public दोनों ही sector में opportunities तैयार कर सकते हैं। और graduate होने के बाद security administrator, web security auditor, Ethical Hacker जैसे बहुत सारे job option आपको आसानी से मिल सकते हैं।
और अगर आप अपने field के expert बं जाएंगे तो कुछ वक्त मे chief information officer, cyber intelligence analyst, cyber policy analyst और cyber investigator जैसी कई सारी advance job profile तक भी आप पहुंच सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपको cyber security में graduation करने के बाद high paid job option मिले तो ईसके लिए आपको किसी top University से ही B. Tech करना चाहिए। जैसे कि quantom University rudaki जो north india की नम्बर 1 University मानी जाती है।
उत्तराखंड के Top engineering colleges मे से एक है quantom University जिसके B. Tech CAC with specialization in cyber security course में admition लेकर के आप cyber security में graduate बन सकते हैं।
और खास बात मैं है कि ईस course में reputed quick heal से colloberation भी किया गया है। और अगर आप Tecno friendly है तो quick heal का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा। और हो सकता है कि आपने antivirus software का उपयोग किया हो।
वैसे आपको बता दें computer security के field में quick heal का काफी नाम है और ये conjumer software
Server technology और cloud computing से deal करता है।
Cyber security क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों की सुची है जैसे chief cyber security officer, computer crime investigator, criptographer security engineer, security architect, security analyst, security consultant, source code auditor आदि।
निष्कर्ष
भारत internet का सबसे बड़ा उपयोग कर्ता है जो हाल ही के वर्षों में cyber अपराध में की गुना बढ़ गए हैं। Cyber security प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से की कदम उठाए गए हैं।
Cashless transection को अपनाने की दिशा में बढ़ाने के कारण भारत में cyber security सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है। इसलिए cyber अपराध को रोकने के लिए computer के महान विशेषज्ञों को रखा जाता है। जिससे कि कोई भी जरूरी file को hack ना कर सके और महत्वपूर्ण data सुरक्षित रहे।
