Spam score एक ऐसा Matrix है जिसे backlink campaign में, guest post के समय और expire domain खरिदते समय use किया जाता है।
Spam score क्या है
Spam score domain authority कि तरह moz का बनाया हुआ एक matix है। जिसके व्दारा वह बताता है कि आपकि website Google में इस समय कहां पर rank कर रही है या फिर आपके website की Google के सामने क्या reputation है।
अगर आपकी website का spam score घट जाता है तो आपकी website चाहे आप कितना ही अच्छा content लिख लें Google के उपर कभी भी rank नहीं करेंगी।
Spam score parameter क्या है
Moz ने spam score के 3 parameter दिए हैं। जिसके basis पर आपकी website का spam score count होता है।
1. अगर आपकी website 1% से 30% के बिच में आती है तो इसका मतलब है कि Google के सामने आपकी website सही है।
2. अगर आपकी website 30% से 60% के बिच में है तो इसका मतलब है कि Google आपको warning दे रहा है कि spqmying को हटा दिजिए नहीं तो आपकी website ban हो जाएंगी।
3. अगर आपकी website 60% से 90% है तो आप उस website पर काम करना बंद कर दें। क्योंकि Google उस website को ban या blacklist कर देगा।
ये भी पढे > breadcrumb issue को कैसे fix करे
Ethical hacking क्या है, ethical hacker किसे कहते हैं
Spam score बढ़ने के क्या कारण है।
Spam score को बढाने में moz 27 element को देखता है ।
1. Low page - अगर आपके website में page कम है तो mos आपको ज्यादा spam score दे सकता है।
2. कुछ खास type के TLD - जो .info, .pl, .cc, .xyz जैसे TLDs को moz ज्यादा spam score देता है।
3. Domain name length - अगर आपका domain name या subdomain name बहुत छोटा है या बहुत बड़ा है तो ये आपके spam score को बढ़ा सकता है।
4. आपके domain name number होना - आपके domain name मे कोई number है तो आपको spam score मिल सकता है।
5. Website में Google font API का use ना होना - आजकल website का loading time कम करने के लिए और external domain request को कम रखने के लिए काफी सारे लोग website में सिर्फ hosted font को use करते हैं।
6. Google tag manager का ना होना भी spam score को बढ़ा सकता है।
7. Double click tag website में नहीं है तो भी spam score बढ़ सकता है।
8. अगर website में phone number नहीं दिया है तो spam score बढ़ सकता है।
9. अगर LinkedIn का link website में नहीं दिया है तो spam score बढ़ सकता है।
10. Email address अगर website में नहीं दिया गया है तो spam score बढ़ सकता है।
11. Website का https पर ना होना spam score को बढ़ाता है।
12. अगर आप अपने website में meta keyword का use करते हैं तो spam score बढ़ सकता है।
13. website में कम visit होना।
14. External canonical - अगर आपकी website में किसी दूसरे website का external canonical बनाया है तो spam score बढ़ सकता है।
15 meta tag की length बहुत कम या ज्यादा होना।
16. Meta description की length बहुत कम या ज्यादा होना।
17. Meta keyword का बहुत लम्बा होना भी आपके spam score को बढ़ा सकता है।
18. Favicon नहीं है तो spam score बढ़ेगा।
19. Fecebook pixel code का ना होना आपके
Spam score बढ़ा सकता है।
20. आपके website में backlink बहुत ज्यादा है तो Spam score बढ़ा सकता है।
21. आपके website में backlink बहुत कम है तो Spam score बढ़ा सकता है।
22. अगर आपके website में refering domain बहुत ज्यादा या बहुत कम है तो spam score बढ़ सकता है।
23. Domain name मे constent, vowel, hyphen नहीं है तो spam score बढ़ सकता है।
24. Domain ज्यादा छोटा है तो spam score बढ़ सकता है।
25. Domain ज्यादा बढा है तो spam score बढ़ सकता है।
26. Domain name मे toxic word ( farma related, adult content related, gaming related and so on ) है तो spam score बढ़ सकता है।
27. आजकल काफी सारी mistake के लिए Google सिर्फ उनके effect को Nil कर देता है पर website को punish नही करता है। तो अगर Google इन mistake के लिए website को punish नहीं कर रहा है तो Spam score जानकर क्या करेंगे।
Spam score को कैसे कम करें
1. सबसे पहले तो आपको देखना चाहिए कि site में सिर्फ एक landing page ना हो। कम से कम 20 से 25 page कि एक website बना लिजिए।
2. .xyz या .cc जैसे सस्ते domain के चक्कर में ना पड़े।
3. SSL certificate जरूर install करें।
4. Contect page में email ID और phone number जरूर दें।
5. Meta title और description को logical length पर रखिए। और साथ ही meta keyword का use ना करें।
6. Facebook, pixel और Google tag manager code को website पर add कर दिजिए।
7. Website पर अपने content से बहुत ज्यादा backlink मत generate करे।
निष्कर्ष
Spam score को आप website के health score की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उपर बताए 27 point moz ने list की है। ये really spamy website के लक्षण बताते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये point ओर किसी website में है तो वो भी spamy जरूर होंगी।
मुझे आशा है कि spam score क्या है और spam score कैसे कम करते हैं, इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई होंगी। अगर आपको ये post अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

