जब आप गुगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिलते हैं। तो उस रिजल्ट के दौरान जो वहां वेब पेज दिखता है उस वेब पेज पर जो टाइटल लिखा रहता है उसे टाइटल टेग कहते हैं
टाइटल टेग क्या होता है
टाइटल टेग एक तरह से आपके पेज का नाम होता है। जो सर्च रिजल्ट पेज में दिखाई देता है। पर एक अच्छा टाइटल टेग सर्च रिजल्ट पेज पर ही फायदा नहीं देता है बल्कि जब कोई आपके पेज का लिंक शोषल मिडिया पर शेयर करता है या जब आप खुद ही अपनी पेज का लिंक शोषल मिडिया पर शेयर करते हैं तो आपके पेज का जो प्रिव्यू है वो अच्छा दिखाई देता है और उससे ज्यादा क्लिक मिलने के चांसेस बड जाते हैं।
टाइटल टेग कितना लम्बा होना चाहिए
गुगल कि तरफ से टाइटल टेग कि लम्बाई के बारे में कोई रुल नहीं दिया गया है कि आप सिर्फ 60 केरेक्टर का युज कर सकते हैं या फिर 50 केरेक्टर का युज कर सकते हैं , ऐसा कोई रुल नहीं है। काफी आर्टिकल में चाहे वो semrush या href पर हो आप पढ़ेंगे कि वो आपको टाइटल टेग को 50 , 60 या 70 केरेक्टर के नीचे रखने की सलाह देते हैं। कुछ इससे भी आगे बढ़कर 5.50 pexel या 5. 80 pexel से कम रखने कि सजेशन देते हैं।
सर्च रिजल्ट पेज डेस्कटॉप में सिर्फ एक लाइन में दिखाई देता है और मोबाइल में सिर्फ दो लाइन मे दिखाई देता है। फाॕन्ट साइज भी फिक्स होता है। तो टाइटल अगर एक लिमिट से ज्यादा लम्बा होगा तो गुगल उसके पर कतरकर दिखाएगा। गुगल के लिए टाइटल का युज पेज से रिलीवेंस ढुंढना होता है। Google जब पेजेस को इन्डेक्स करता है, अपनी इन्डेक्स को बिल्ड करता है तो पेज के कन्टेंट को टोकनाइज करता है। यानी की पेज के कन्टेंट को छोटे छोटे पार्ट में डिवाइड करता है और उनके मीनिंग के बेस पर टोकनमे कन्वर्ट करता है।
यहां गुगल को चाहिए जो इन टोकन के साथ मेच करता है जैसे एक वेबसाइट है किसी डेन्टिस्ट की और उसके होम पेज में डेन्टिस्ट की क्लिनिक का फोटो है । थोड़ा बहुत जनरेट कन्टेंट जैसे we provide best dental in ..... City और this is our clinic time , पर जो वेबसाइट के आॕनर है उन्होंने टाइटल नहीं दिया कुछ ऊसके टाइटल में डिफाॕल्ट होम पड़ा हुआ है। तो अब गुगल के सिस्टम के सामने चैलेंज आ जाता है कि जब पेज पर डैन्टिस्ट के बारे में बात हो रही है तो टाइटल में कौन होम बना रहा है। इसलिए गुगल ऐसे टाइटल को रिराइट कर देता है।
तो अगर आप एकदम नए है SEO में तो आप अपने टाइटल को 50 - 60 केरेक्टर से कम रखिए । पर आप एक्सपीरियंस एचीव है तो आप अपने टाइटल को लम्बा कर सकते हैं। पुरा एक लाइन का बना सकते हैं। जहां तक वो आपके पेज के कन्टेंट को जस्टिफाई करता हो। गुगल आपको एक लाइन या दो लाइन के टाइटल टेग के इस्तेमाल करने पर कोई सजा नहीं देने वाला है।
एक परफेक्ट टाइटल में क्या क्या होना चाहिए
1. कीवर्ड - जिस भी कीवर्ड के लिए आप अपने पेज को टार्गेट कर रहे हैं वो आपके टाइटल में जरुरहोना चाहिए। टाइटल में कीवर्ड का होना सर्च इंजन को एक स्ट्रोंग सिग्नल देता है और साथ में जो नार्मल युजर होता है उसको भी काॕनंफीडेस देता है कि वो जींस चिज के बारे में सर्च कर रहे हैंआपका पेज उसी के बारे में बात कर रहा है।
2. लोंगर वर्जन आॕफ कीवर्ड - आपको टाइटल में कीवर्ड युज करना है पर इसका मतलब ये नहीं है कि आपको सिर्फ कीवर्ड को युज करना है। टाइटल में लोंग टेल कीवर्ड युज करना बेटर होता है ताकि आपका पेज टाइटल कुछ स्पेसिफिक दिखाई दे। पर याद रखिए कि मेंन कीवर्ड आपके टाइटल में पहले पांच वर्ड के अंदर ही होना चाहिए। इतना भी लौंग टेल भी नहीं रखना है जिसमें कीवर्ड काफी लास्ट में आए।
3. काॕल टु एक्शन - काॅल टु एक्शन लोगों को एक्साइट करता है। Get , top , find , what , how , make , affordable, award winning ऐसे कुछ एक्साइटिंग वर्ड को युज करके आप अपने टाइटल को एक काॕल टु एक्शन दे सकते हैं।
4. स्टोप वर्ड युज ना करें - आप अपने टाइटल में स्टाप वर्ड जैसे किंतु, परंतु, पर इत्यादि इन सबको युज मत करिए।
5. ब्रांड नेम - ब्रांड नेम या कंपनी नेम का टाइटल में होना एक ट्रिकी सब्जेक्ट है। अगर आपकी साइट अपने एरिया में जाना पहचाना नाम है, स्टैबलिश ब्रांड है तो आप अपने टाइटल में ब्रांड नेम को युज करें क्योंकि इससे सर्च युजर को आपका पेज पहचानने में आसानी होंगी और आपको ज्यादा क्लिक्स मिलेंगे। अगर आपकी साइट नहीं है या अभी कंपनी पापुलर नहीं है तो ब्रांड नेम को युज करना उतना फायदेमंद नहीं है पर होम पेज में आपको कम से कम अपना ब्रांड नेम जरुर युज करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें < alt tag क्या है , image के लिए सही alt tag कैसे बनाए
क्या टाइटल टेग महत्वपूर्ण है
टाइटल टेग टेक्निकली रैंकिंग फेक्टर होते हैं। पर बहुत इम्पोर्टेंट नहीं होते हैं। ऐसा नहीं है कि आप दुनिया का परफेक्ट टाइटल टेग नहीं डालेंगे तो आपका पेज रेंक नहीं करेंगा। ऐसा इसलिए नहीं होंगा क्योंकि खुद गुगल आपके पेज के लिए बेटर टाइटल टेग को सर्च रिजल्ट में दिखा सकता है। स्वाभाविक रूप से वो आपके पेज को ऐसे चेंज नहीं कर सकता है , लेकिन सर्च रिजल्ट पेज में वो आपके पेज का टाइटल ठीक कर सकता है, अपने हिसाब से चेंज कर सकता है।
पर इसका मतलब ये नहीं है कि टाइटल टेग इम्पोर्टेंट नहीं है एक अच्छा टाइटल टेग आपके क्लिक को बढ़ा सकता है। ज्यादा क्लिक का मतलब है सैम इम्प्रेशन पर ज्यादा विजिट , ज्यादा विजिट का मतलब ज्यादा ट्रेफिक। ज्यादा ट्रेफिक होंगा तो गुगल को सिग्नल मिलेंगा की ये साइड सर्च क्वेरी के लिए इम्पोर्टेंट है और आपकी साइट को गुगल से ओर भी ज्यादा ट्रेफिक मिलेंगा। तो टाइटल टेग एकदम क्रुशियल वाला रैंकिंग फेक्टर नहीं है पर बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट है।
टाइटल टेग इन html
<html>
<head>
<title> my website first page </title>
<body>
<body>
</html>
Body tag in hindi
बाॕडी टेग के अन्दर जो भी टेक्स्ट लिखे जाते हैं वो वेब पेज के बाॕडी कन्टेंटको डिस्क्राइब करते है और ये वेज पेज में युजर को दिखते है । यह टेग अपने अंदर एचटीएमएल डाॕक्युमेंट के मैन कन्टेंट जैसे हेडिंग , पेरेग्राफ , इमेजेस , हायपरलिंक ,टेबल , लिस्ट आदि को रखता है।
Example:
<html>
<head>
<title> my website first page </title>
<body>
<h1> your page heading1</h1>
<p>your page paragraph</p>
</body>
</html>
निष्कर्ष
मै आशा करता हूं कि Title tag क्या है , सही title tag कैसे लिखे, क्या ये महत्वपूर्ण है , ये आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

