Top 10 common mistake जो नए blogger करते हैं

Top 10 common mistake जो नए blogger करते हैं


 जीन user ने अभी अभी blogging Start की है,अभी blogging की दुनिया में आए हैं। उनके लिए ये post बहुत helpful होंगी। क्योंकि ईस post में कुछ common mistakes के बारे में जानकारी दी गई है।

बहुत सारे blogger शुरुआत में बहुत सारी गलतियां करते हैं। हर कोई करता है। ईस post में कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने website की performance को low होने से बचा सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा traffic पाने के लिए और अपनी website को high rank पर लाने के लिए बहुत सारे blogger बहुत सारे common mistake कर लेते हैं।

नए blogger व्दारा कि जाने वाली 10 common mistake

1. Never use free hosting - अगर आप seriously blogging करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका mind पहले से set होना चाहिए कि मुझे इसमें थोड़ी सी investment करनी है। उसके लिए आप अगर  आप seriously blogging करना चाहते हो तो free posting, free, domain आप use ना करें। Free blog create ना करें।

ईसके आप paid hosting, paid domain से blog को start करें। ईसके साथ आपको की सारे benifit मिलने वाले हैं। 

2. Niche - अगर आप blogging शुरू करना चाहते हैं तो ईसके लिए आपको Niche sellect करनी पड़ेगी। Niche sellect करने के लिए आप कभी भी एक दूसरे को copy ना करें। अगर किसी के website पर ज्यादा से ज्यादा traffic generate हुआ है।

उनको देखकर अपने भी अपने भी अपना niche sellect कर लिया तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। आप वही niche sellect करे जिसके बारे में आपको knowledge है। 

3. Duplicate content - अगर आप unique post लिखना चाहते हैं तो कभी भी किसी के website का content copy ना करें। आप अपने knowledge को share करो, अपने हिसाब से content लिखो।  

अगर आप बिना किसी के content copy किये, बिना किसी के  read किये अपना content provide करते हो तो ये आपके लिए बहुत ही बड़ा benefit होंगा।

4. Buying links - अगर आप beginners है, blogging की line में नये नये आए हैं तो आप कभी भी ये mistake ना करें कि अपनी website पर ज्यादा से ज्यादा ranking लाने के लिए, ज्यादा से ज्यादा traffic लाने के लिए या फिर ज्यादा से ज्यादा traffic generate करने के लिए अपने website के link दुसरे website पर pest करना शुरू कर दे। 

यानी backlinking आप बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि Google के Crawler ये जान लेते हैं कि  कहा कहां आपके backlink लगे हुए हैं। ईस case मे आपके website की performance low हो जाती है।

5. Use of appropriate and relevant title - जब भी आप कोई article लिखते हो तो उस article मे title छोटा होना चाहिए, और meaningfull होना चाहिए। जिससे ये clear हो सके कि आपके article मे क्या जानकारी दी गई है। 

आपके title से ये clearly mention होना चाहिए कि आपके article मे क्या चीज़ अपने लिखी हुई है। आपके title 6 word  तक होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा lengthy title लिखते हैं तो उसका कोई फायदा नहीं है।

6. Quantity over quality - आप जब कोई content लिखते हैं उस समय quality पर focus करें। quality आपकी अच्छी होगी तो visitor आपके website पर आएंगा आपके blog को read करेंगा। 

अगर किसी visitor को आपके  blog से information clear मिल रही है तो वो जरुर आपके blog को read करेंगा।

अगर आप quantity content डाल रहे हो। जो information आप दें रहे हो वो आप छोटे point मे cover नहीं कर हों तो आपको website की bounce rate बढ़ जाएंगी। इसलिए जब भी आप content लिखो वो  quality content होना चाहिए।

7. Keyword stuffing - बहुत सारे blogger ये mistake करते हैं कि जब कोई article लिखते हैं तो वो एक ही word बार बार repeat करते हैं। इससे आपके website की performance slow हो जाती है, आपकी ranking भी कम हो जाती है।

8. Don't use more advertisement - ज्यादा से ज्यादा earning हो ईसके लिए blogger अपने website पर ज्यादा ads लगा देता है। लेकिन earning करने के चक्कर में वो अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। क्योंकि कोई visitor आपके website पर आया है, , blog read कर रहा है।

उसे ज्यादा advertisement ही दिखाई दे रही है तो ईस case में वो आपके blog से skip कर देता है। क्योंकि की बार बार add आती रहेगी तो वो अच्छे से read नहीं कर पाऊंगा। इसलिए जब भी आप advertisement लगाते हो तो 2 से ज्यादा advertisement नहीं लगाएं।

9. Wrong SEO techniques - जब भी आप blogging करते हो तो आपको wrong SEO techniques का use ना करें। SEO के बारे में आपको काफी सारी information मिल जाएंगी । लेकिन आपको उसे use नही करना चाहिए।

अगर आपको SEO के बारे में knowledge नहीं है तो पहले आप SEO के बारे में जान ले कि आप किस तरह अपने website को, अपने blog को ranking पे लेके आ सकते हो।

10. images - अगर आपने blog create  किया है तो उस समय आप ज्यादा से ज्यादा images का use ना करें या zip file का use ना करें। क्योंकि अगर आप ज्यादा से ज्यादा images use करेंगे तो उस case में आपके website को server है वो ज्यादा heavy हो जाएंगा। 

तो visitor आपके website की link पर  click करेंगा तो आपकी website जल्दी से loading नहीं हो पाएंगी। जिससे visitor आपके website को छोड़कर किसी ओर website पर चला जाएगा।

निष्कर्ष

ईस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप कोई post लिख रहा रहे हैं तो ईसमे कम से कम images का use करें। उसमें कम से कम animation का use करें। Visitor हमेशा quality content की तरफ ही आतै है तो आपको हमेशा अपना content quality वाला ही बनाना है।

अगर आप अच्छे क्ष blogger बनना चाहते हैं, blogging में आप best होना चाहते हैं तो आपको ईस तरह की गलतियां नहीं करना चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.