आज के समय में हम मनुष्यों के लिए Technology कितनी महत्वपूर्ण हो चुकी है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हमारे इर्द गिर्द हम जितनी भी चीजो का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे mobile, TV, computer, machine, internet इत्यादि, ये सभी technology का ही रुप है।
technology मनुष्यों के व्दारा बनाई गई ऐसी चीज होती है जो किसी काम को आसान बना देती है या समस्याओं को सुलझाती है। ईसके कारण ही हम बहुत सी सुविधाओ का उपयोग कर पा रहे हैं। और ईसमे लगातार नये अविष्कार और बदलाव भी हो रहे हैं।
जिससे ये हमारे काम करने के तरीके लगातार बदलती जा रहे हैं। जैसे जैसे जरुरत पड़ती है नई नई technology का विकास होता गया है। और मैं सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। आज की आधुनिक technique internet है जिसके व्दारा हमें पुरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है।
Internet व्दारा जानकारी या सुचना का आदान प्रदान आसान हो गया है।आज के समाज में सुचना प्राप्त करना सबसे जरुरी है और ये technology के कारण ही संभव हो पाया है। आज के समय में IT का उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है। चाहे वो education हो, business हो, internet हो या फिर mobile हो।
IT ने मानव जीवन को बदलकर रख दिया है। उसकी demand इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज school और colleges मे क्षात्रों को IT के बारे में शिक्षा भी दी जा रही है।
Information technology क्या है
Information technology जिसे short में IT और हिन्दी में सुचना प्रोद्योगिकी कहते हैं। ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत computer और उसपे आधारित software application और hardware का उपयोग electronic data को create, process और exchange करने के लिए किया जाता है।
सरल शब्दों में समझें तो IT के अन्तर्गत computer और telecommunication जैसी system का study, design, developement और management किया जाता है।
Computing technology से संबंधित सभी चीजें information technology को प्रस्तुत करती है। जिसका मतलब है, computer के व्दारा किये जाने वाले कार्य और उससे जुड़ी हुई चिजे जैसे कि internet, networking, data management, software, internet websites, server, database इत्यादि।
ये सभी IT का ही एक हिस्सा है। Information technology वो पुरा क्षेत्र होता है। जिसमें किसी उद्योग या Business के अंदर computer और technology से संबंधित कार्य किए जाते हैं। पहले के समय में IT कि जानकारी बहुत कम लोगों को थी। क्योंकि उस समय IT का विस्तार नहीं हुआ था।
ज्यादातर जगहों पर सुचना या जानकारी का संग्रह और आदान प्रदान बिना computer के माध्यम से ही होता था। इसलिए IT के बारे में वही लोग जानते थे जो किसी बड़ी company या संस्थाओं में काम करते थे। जहा पर बड़ी मात्रा में data को store करने के लिए computer का उपयोग किया जाता था।
लेकिन पिछले कुछ समय में information technology काफी ज्यादा फैल गई है। और आज के समय में computer और internet कि मदत से हर जगह पर काम किया जाता है। IT ने आज पुरे विश्व को internet software और विभिन्न hardware के माध्यम से जोड़ दिया है।
Information technology का उपयोग कहा कहां किया जाता है
सुचना प्रोद्योगिकी की वजह से इंसान की जिंदगी तेजी से बदल रही है।आज के लगभग सभी modern technology IT पर ही आधारित है। Information technology हम redio, internet, mobile, computer, जैसे की सारे साधन मिले हैं।
आज शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार, intertanment, telecommunication आदि सभी क्षेत्र इससे प्रभावित हैं। पहले के मुकाबले आज के समय business technology पर बहुत ज्यादा निर्भर हुई है। एक बेहतर communication से लेकरके online payment जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमें IT को अपनाना पड़ता है।
1. Business में IT का उपयोग
व्यापार को बढ़ाने के लिए online advertisement जो कि IT के कारण ही संभव है। ईसके माध्यम से लाखों costumer तक पहुंचा जा सकता है। ज्यादातर companies अपने business को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए Information technology जैसे artificial intelligence का उपयोग कर रहे हैं। IT का उपयोग करके ग्राहकों को call, email या online support से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है।
2. Aducation में IT का उपयोग
सुचना प्रोद्योगिकी के विकास ने पुरानी शिक्षा प्रणाली ( aducation system ) को पुरी तरह से बदलकर रख दिया है। आज हम internet के माध्यम से online aducation घर बैठे ले सकते हैं। Online videos और e - books से कितना कुछ सिख सकते हैं। ऐसे कई सारे online applications है जिस पर लगभग हर विषय के बारे में जानकारी मौजूद रहती है।
3. telecommunication में IT का उपयोग
IT के आने सै telecommunication के क्षेत्र में भी कई सारे नई सेवाओं के व्दार खुले है। Computer में email के व्दारा संचार करने के लिए telephone network का उपयोग किया जाता है। एक phone के अन्दर telephone और internet service को information technology के माध्यम से ही साथ में लाया गया है।
4. Entertainment में IT का उपयोग
IT में mobile और computer जैसी तकनीको का अविष्कार करके हमारे जिवन में मनोरंजन के ढेरों साधन मिले हैं। आज हम movies और music को internet के माध्यम से आसानी से access कर सकते हैं और ईसके अलावा कई ऐसे intertanment tool भी है जैसे streaming device और video game जो IT व्दारा बनाये गये है।
5. Information security में IT उपयोग
Technology के विकास के साथ साथ online froud और data theft जैसी कई सारी समस्याए सामने आई जिसके बाद information security को बनाया गया। ईसके अन्तर्गत computer network और data जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को दुसरो कि पहुंच से दूर रखा जाता है।
जब कोई user online portal के व्दारा अपने bank खाते की जानकारी देखना चाहता है तो IT security ये सुनिश्चित करती हैं कि केवल वही user ही अपने खाते की जानकारी को देख पाए। इन सबके अलावा information technology में कृषि के क्षेत्र में, medical sector या स्वास्थ्य क्षेत्र में,अन्तरीक्ष विज्ञान क्षेत्र में और satelite system को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।
Information technology के क्या क्या फायदे हैं
1. आज के समय में information technology और हमारा समाज एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। Social media platform से लेकर online aducation के रूप में IT का उपयोग हो रहा है।
2. Information technology ने नये नये आविष्कार करके मानव की काफी ज्यादा मदत की है।
3. Information technology communication के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया। आज हम massage, voice call, vedeo call कुछ मदत से किसी के भी साथ कहीं से भी संवाद कर सकते हैं।
4. IT के कारण ही हमें मौसम की जानकारी सही समय पर प्राप्त हो जाती है। पहले कब बारीश होंगी या नहीं होंगी उस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आज मौसम विभाग के लोग IT के इस्तेमाल से मौसम की जानकारी आसानी से मालूम कर सकते हैं।
5. सुचना प्रोद्योगिकी में कई नौकरीयो का निर्माण किया है। IT sector में अनगिनत पदौ पर हजारों लोग काम करते हैं। जैसे computer programmer, hardware developer, software developer, system anayser, web designer इत्यादि।
6. Information technology न सभी प्रकार के data को सही ढ़ंग से store करने और तेज गति से access करने की capacities ,को कई गुना बढ़ा दिया है। कुछ tools जैसे कि word processor, spreadsheet, database program आदि के उपयोग से data को बेहतर तरीके से संभालकर रख सकते हैं।
7. IT कम लागत में information को store करने के साथ security भी प्रदान करता है। जिससे data की चोरी होना असंभव है।
IT के course कौन कौन से हैं
आज के समय में हर जगह information technology का उपयोग किया जा रहा है। यदि कोई iT में course कर लेता है तो ऐसी कई companies दुनिया भर में मौजूद हैं जहां पर job मिल सकती है।
IT course के अन्तर्गत information system का अध्ययन कराया जाता है, जिसमें software application और computer hardware का उपयोग करके information को store, process, protect, transmit और secure करना सिखाया जाता है।
IT course कैसे करें
IT में कई तरह के courses कराये जाते हैं जो 12th की परिक्षा pass करने के बाद ही किते जा सकते हैं।
IT में अपना career बनाने के लिए बहुत से under graduate और post graduate के course किते जा सकते हैं। IT के field में शुरुआत करने के बहुत से deploma course भी उपलब्ध है। जिसके लिए student को 10th pass होना जरूरी होता है।
IT का course करने के साथ अच्छी technical skill जैसे programming language का होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि IT में career बनाने में बहुत काम आती है।
Under graduate IT course में B.E, B.Tech, BCA, B.Sc IT के course लोकप्रिय है। Graduation के बाद ईस क्षेत्र में post graduation के course जैसे कि ME, M Tech, MCA, MSc या PhD program हु कर सकते हैं।
Information technology course कितने साल का होता है
Under graduate course को पूरा करने में तीन से चार का समय लग जाता है। उसके बाद post graduate course का समय सीमा 2 साल का होता है। IT में बहुत से diploma course भी किते जाते हैं जिसे पुरा होने में तिल से चार साल लगते हैं।
Diploma course में Diploma in computer science और Diploma in information technology courses बहुत ही ज़्यादा लोकप्रिय है।
IT के field में प्रवेश करने के लिए अपने skills को ओर भी ज्यादा निखारना जरुरी होता है। ईसके लिए short term certificate courses किते जा सकते हैं। ये certificate course 6 महिने, 1 साल या 2 साल का भी होता है। जो अलग अलग course पर निर्भर करता है।
Certificate course में की IT के विषय में course कराये जाते हैं जैसे cloud computing, server handling, hardware and networking, computer programming, cyber security, graphics design और ethical Hacking आदि।
Course पुरा करने के बाद ईसका certificate भी दिया जाता है। IT के तमाम course करने के बाद आप देश और विदेश में स्थित किसी भी company मे job कर सकते हैं।
IT engineer की sallery कितनी होती है
IT sector में job करने पर काफी अच्छी sallery का package provide किया जाता है। अगर आप इस क्षेत्र में job पाने में कामयाब रहे तो आपको अच्छा खासा annual package मिल सकता है।
IT engineer की sallery 5 लाख/ annual से लेकर 50 लाख /annual तक हो सकती है।
IT में कौनसे job मिलते हैं
IT sector के कुछ प्रमुख jobs है software engineer, programmer, web developer, technical support, computer system analyst, network administrator, system administrator, IT security, network engineer, technology consulting और technical sales आदि।
IT में क्या काम होता है
IT में बहुत सारे branches include है। Tecnology से releted जितने सारे branches है वो IT में आते हैं। ईसमे devlopment, coding, scripting, database related, artificial intelligence, digital cloud computing, software development, Android development आदि।
ये जो सारे branches है जो releted with scripting या coding या फिर infrastructure management system जिसे IMS कहते हैं। ये सब जब एक जगह आते हैं तो उसे IT कहते हैं।
निष्कर्ष
तो IT कोई एक विषय नहीं है बल्कि बहुत बड़ी industry है जो एक बहुत अच्छा career option भी है
