दुनिया में हर दिन लाखों करोड़ों लोग internet का उपयोग कर घर बैठे ही अपनी जरूरत मे आने वाले सामान खरीद लेते हैं। फिर चाहे खरीददारी त्योहार के लिए हो, शादी के लिए हो या फिर निजी ईच्छा के लिए हो। पिछले कुछ सालों में लोगों के shopping करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है।
अब पहले की तरह लोग market में जाकर सामान नहीं खरीदते बल्कि online shopping website से सामान देखते हैं और पसंद आने पर online खरीददारी करते हैं।
Digital marketing क्या है
Digital marketing internet, computer और electronic device के जरिए की जाने वाली marketing है। जिसके जरिए कौई भी company अपने product की marketing करके बहुत कम समय में अपने target coustomer तक पहुंचा सकती है।
जिसे online marketing भी कहते हैं। जब कोई company अपने business या नये product को launch करती है। तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए marketing करती है।
Marketing का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने coustomer से connect होना। और आज के दौर में आपको अपने coustomer से उस जगह connect होना होंगा जहां वे अपना पुरा समय गुजारते हैं। और वो जगह है internet।
भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग internet का इस्तेमाल करते हैं। और हर दिन उसकी संख्या बढ़ रही है। फिर चाहे बड़ी company हो या फिर छोटी company हो, अब हर कोई marketing करने के लिए internet का उपयोग करता है।
जिस तरह से कोई company अपने products का advertisement बड़े बड़े पोस्टर, बेनर और pomplet के व्दारा promote करती है। ठीक उसी तरह से online marketing या digital marketing से भी किया जा सकता है।
Offline marketing हो या online marketing हो दोनों का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है। Offline marketing में product के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन digital marketing से आप बहुत ही कम लागत में दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते हैं।
Digital marketing क्यो जरुरी है
Digital marketing digital तकनीक के व्दारा ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का एक सरल माध्यम है।जब smart phone नहीं हुआ करता था। तब लोग TV, newspaper, magazine और redio का इस्तेमाल ज़्यादा करते थे।
तब उन सभी जगहों पर अनगिनत companies अफनी product का विज्ञापन देकर प्रचार करते थे और लोग उन्हीं विज्ञापनों को देखकर बाजार से product खरिदकर लाते थे। लेकिन इस smart phone के दौर में अधिकतर लोग खासकर आज के युवा वर्ग अपने पुरा समय facebook, whatsup, Twitter पे बिताते हैं।
TV की जगह YouTube पे video देखते हैं। Redio की जगह अलग अलग app पर गाने सुनते हैं। और अखबार की जगह blog पढ़ते हैं। यही कारण है कि अब कंपनीया अपने product का विज्ञापन digital तरिको से कर रही है। और उन्हीं जगहों पर प्रचार करती है जहां ज्यादातर internet user पाये जाते हैं।
Digital marketing के जरिए एक कंपनी को अधिक ग्राहकों तक अपने product पहुंचाने में मदत होती है। पहले लोगों का बाजार जाकर सामान पसंद करने और खरिदी करने में जो समय लगता था अब उससे भी कम समय में लोग घर बैठे ही internet से मनपसंद सामान की shopping कर लेते हैं।
Digital marketing से केवल ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिलता है। क्योंकि बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक जुड़ पा रहे हैं। ईससे उनके उत्पाद के बिक्री में तेजी हो रही है।
Digital marketing की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योंकि digital marketing में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है।
Digital marketing के प्रकार
1. Blogging - ये online digital marketing करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है। इसमें आपको अपने company के नाम से blog बनाना होता है। जिसमें आप अपने company व्दारा दिये जाने वाले services के बारे में बता सकते हैं।
और जब भी आपके नयै नये product launch होंगे तो उसका ditail भी आप इसमें add करते हुए चले जाएंगे। और आप ईससे बहुत सारे ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
2. Content marketing - content marketing में आप अपने company व्दारा बनाये गये सभी product की सारी जानकारी एक content के रूप में लिख सकते हैं। आपको लिखने के लिए वाक्य भी सही और आकर्षित रूप से बनाना होंगा। जिसमें product की deals और offers भी बताने होंगे।
इसमें पढ़ने वाले user को आपकी बातें अच्छी लगेंगी और आपके व्यापार की लोकप्रियता भी बढ़ेंगी। और ईससे product की selling भी ज्यादा होंगी।
3. Search engine optimization - अगर आप search engine के व्दारा अपने blog पर बहुत सारा traffic या coustomer पाना चाहते हैं, तो आपको SEO यानी Search engine optimization का ज्ञान होना जरूरी है।
User को कुछ भी information चाहिए होता है तो वो Google का इस्तेमाल करते हैं। और Google SEO का इस्तेमाल कर जानकारी को user के सामने प्रस्तुत करता है। अगर आपकी website Google के search result से उपर आती है तो ज्यादा लोगों को आपके blog और आपके व्यापार के बारे में पता चलेंगा।
इसलिए आपको अपनी website Google के दिए guideline के अनुसार बनानी पड़ेंगी। ताकि अच्छी खासी web traffic आपकी website और blog पर मिल सके।
4. Social media marketing - social media digital marketing का अहंम हिस्सा है। Social media पर व्यापारी न सिर्फ अपने product और services को pramot कर सकता हैं बल्कि वो ये भी जान सकता है कि user उनके plan के बारे में क्या बातें कर रहे हैं।
5. Google adwords - आप जब भी कोई blog या website पढ़ते हैं तो आपने बहुत सारे विज्ञापन देंगे होंगे। अधिकतर विज्ञापन Google व्दारा दिखाएं जाते हैं। Google adwords की मदत से कोई भी व्यापारी अपने product की marketing कर सकते हैं।
ये एक paid service है। ईसके लिए आपको Google को पैसे देने पड़ते हैं। Google ईन विज्ञापन को अच्छी तरह कि website और blog पर दिखाता है।
Google adwords के व्दारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं। जैसे taxt ads, image ads, Gif ads, match content ads, video ads, pop-ads, sponsored search, web banner ads आदि।
6. Apps marketing - internet पर बहुत सारी company apps बनाकर लोगों तक पहुंचने और उस पर अपने product का प्रचार करने को apps marketing कहते हैं। ये digital marketing का बहुत ही अच्छा विकल्प है।
क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने smart phone का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने business को हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए तरह तरह के apps में अपना विज्ञापन दें सकते हैं। जिसपे user व्दारा click करने पर आपके product पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
7. YouTube channel marketing - YouTube आज के समय में दुसरा सबसे बड़ा search engine है। जिससे YouTube पर बहुत traffic रहता है। ये एक ऐसा माध्यम है जहां आप अपने product को video व्दारा promote कर सकते हैं।
आपने देखा होगा कि आप YouTube पर जब भी कोई video देखते हैं तो बिच में ही आपको विज्ञापन का video दिखता है। ये असल में किसी company के , product की marketing video होती है। जिसे लोग देखते हैं और आकर्षित होते हैं।
YouTube पर बड़ी संख्या में viewers रहते हैं जिससे कि कमाई करना आसान होता है।
8. email marketing - email marketing से çompany ग्राहकों को email के माध्यम से product की जानकारी भेजते हैं। ईसके साथ साथ इसमें product की deal और offers भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
Product की जानकारी के उसका link भी होता है, जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान करता है। Email marketing के व्दारा आप लाखों ग्राहकों तक केवल एक click में भेज सकते हैं। Digital marketing के लिए ये बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है।
Digital marketing के माध्यम से व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाता है। और ईससे काफी लाभ भी मिलता है।
Digital marketing के लिए कौन सा course करें
आप 12th class clear करने के बाद digital marketing field में paid job opportunities चाहते हैं तो किसी reputed और highly ranking University से digital marketing मे BBA कर सकते हैं।
इसमें student virtual website, marketing datasets, dummy display ads, seo lecture और class discussion जैसी activity सिखाई जाती है।
Student को Google adwords. के जरिए analytical और website optimization के साथ responser को analyse करने का experience मिलता है।
ये course student में digital marketing platforms, social media tools, infographic, email marketing, online brushes, ebooks और white papers के लिए overall understanding develop करता है।
ईस course को करने के बाद digital marketing field आपको analysis possibilities offer करेंगा और आपके लिए digital marketing में search engine optimizer, SEM or PPC specialist, social media marketing, content writer, content manager, graphics designer और website developer जैसी बहुत सारे brand career option उपलब्ध हो सकेंगे।
Digital marketing course की criteria
ईस तिन साल के tution course में आपका किसी भी stream में 10+2 class या उसकी equialent class का होना जरुरी है।
इसमें आपके minimum 45% marks होना जरूरी है
Digital marketing course fees कितनी होती है
ईस course कि first year की first semester की fees ₹ 46149/- होती है। और second semester की fees ₹ 38149/- होती है। यानी एक साल की total fees ₹ 84298/- है।
Digital marketing में क्या काम करना होता है
Digital marketing में website का SEO करना, website को Google में top में rank कराना, on page activity करना, off page activity करना, website में अगर कोई error आ रहा है तो उसे fix करना, social media branding करना, PPC करना, Google adwords ads के जरिए lead generate करना, directory submissions करना, blog posting करना, article submissions करना, questions answer करना ये सारे काम digital marketing expert करता है।
Digital marketer की sallery कितनी होती है
Digital marketing में course करने के बाद आपकी sallery की range आपके skill command पे depend करती है। Fresher को 7 से 8 हजार रुपए प्रति माह sallery मिल सकती है। जो आपके experience और technical skill के साथ बढ़ती जाती है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि digital marketing क्या है, और digital marketing कैसे करें ईसके बारे में आपको जानकारी मिली गई होंगी। अगर आपको ये post अच्छी लगी तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

Digital Marketing
जवाब देंहटाएंNice