आजकल आप एक आनलाइन टुल की चर्चा सुन रहे होंगे , नाम है ChatGPT , ChatGPT एक ऐसा शब्द जिसने पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। न जाने कितने लोग इसके बारे में जिक्र कर रहे हैं। , ये टुल है क्या, इसके बारे में चिंताएं क्या है, इसे क्रिएटिविटी और गुगल तक के लिए खतरा क्यों कहा जा रहा है। इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे।
ChatGPT क्या है
ये दो चीजों से मिलकर बना है, chat और GPT । Chat यानी बातचीत जैसे WhatsApp और दुसरे App पर एक दुसरे से करते हैं और GPT का मतलब generative pretraind transformer है। Generative यानी बताने वाला , pretraind यानी जीसे पहले से training दी गई हो , transformer यानी बदलने वाला यानी पहले से trained मशीन जो आपकी बात सुनती है और उसका जवाब generate करती है और मशीनी भाषा में transform कर आपको जवाब देती है।
ये artificial intelligence chatbot है जिसे opeAI ने 30 नवंबर 2022 मे लाॕच किया है। बस आपको कुछ कहने की देर है और ये अपना काम करने लगती है। इस तरह की मशीनों को chatbot कहा जाता है। ये ऐसे कम्प्यूटर प्रोग्राम होते हैं जो इन्सानों की बातों को समझने और अपने से उनके जवाब तैयार करते हैं। ChatGPT भी AI के जरिए काम करती है। लांच होने के पांच दीन के अंदर 1 मिलियन से ज्यादा युजर बना लिए थे।
ChatGPT की शुरुआत कैसे हुई
ChatGPT बनाने वाली कंपनी का नाम openAI है। जो की artificial intelligence field की जानी मानी USA की कंपनी है। इसका हेड क्वार्टर केलिफोर्निया में है। इसके फाउंडर सेम अल्टमेन और एलन मस्क ने इसकी शुरुआत की थी । 2015 में इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। बाद में एलन मस्क इससे अलग हो गए। openAI कंपनी AI पर काम करती है यानी कि artificial intelligence , ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आॕटोमेटिक दिन ब दिन ये खुद को ही सिखाती है।
इसका version ChatGPT 3.5 है । ChatGPT मे Microsoft ने 2019 में 1 billion dollar का निवेश किया है। यानी आप कह सकते हैं कि ये टेक्नोलॉजी माइक्रोसॉफ्ट और आॕपनएआई नाम की कंपनी ने मिलकर विकसित की और अभी इस सोफ्टवेयर एप्लिकेशन का प्रोटोटाइप ही लांच हुआ है। प्रोटोटाइप का मतलब ये है कि अभी इस एप्लिकेशन का फाइनल प्रोडक्ट नहीं बना लेकिन कंपनी ने इसे लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है , ताकि वो इस एप्लिकेशन में मौजुद ओर खामियों का पता लगा सके और फिर फाइनल प्रोडक्ट को लांच कर सके।
ChatGPT को कैसे उपयोग करें
- अगर आप चाटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल या लेपटॉप पर सबसे पहले आपको गूंगल में जाना है। गुगल में जाने के बाद chat.openAI.com का नाम लिखना है। इससे chat.openAI.com का url आपके सामने आ जाएगा।
- अब इस वेबसाइट की लिंक पर आपको क्लिक करना है। जैसे आप क्लिक करेंगे , आपके सामने यह वेबसाइट आॕपन होंगी , और welcome to ChatGPT का पेज़ आॕपन हो जाएंगा।
- अगर आप पहली बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पहले अपना एकाउंट बनाना होंगा। इसके लिए आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना है। इससे आपको साइन अप करने का एक फार्म मिलेगा।
- इसमे आप ईमेल आईडी डाल सकते हैं या कन्टीन्यु विथ गुगल इस आॕप्शन से डायरेक्ट साइन अप कर सकते हैं। अब आपके पास जो भी इमेल या जीमेल आईडी है वो आपको इसमे डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना पासवर्ड लिखना है और दुबारा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद tell us about you का पेज आपके सामने आएगा। इसमें आपको अपना नाम और सरनेम डालना है और कन्टीन्यु पर क्लिक करना है।
- इसके बाद verify your phone number का आप्शन आएंगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और कन्टीन्यु पर क्लिक करना है। इससे आपके पास एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को यहां पर टाइप करना है।
- इसके बाद चाटजीपीटी का नेक्स्ट पेज आएंगा । इसमें नेक्स्ट ने पर क्लिक करना है। एक और पेज आॕपन होगा। इसमें नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद done बटन पर क्लिक करना है। Don के उपर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड टाॕप में आपको न्युचेट की आॕप्शन मिलेंगी यहां से यहां आप अपनी न्युचेट शुरू कर सकते हैं।
ChatGPT कैसे काम करता है
ChatGPT के पास लगभग 560GB का डाटा है जो की आॕपन सोर्स डाटा को कम्पाइल करके ChatGPT मे फीड किया गया है और बिलियन आफ वर्ल्डस इसमें फीड किए गए हैं जो की आपके सवाल के जवाब को क्रियेट करता है।
ChatGPT से आप क्या क्या कर सकते हैं
सबसे पहले चीज अगर आप काॕन्टेन्ट राइटर है , ब्लोगर है , युटुबर है , इसके अलावा आप कोई भी स्क्रीप्ट लीखते है, नोट लिखते हैं, फ्रीलांसींग करते हैं , लिखने का काम है तो सारे काम आप इससे कर सकते हैं। आप के लिए किसी भी विषय पर लेख या निबंध लिख सकता है, कोडिंग कर सकता है । इसके अलावा आॕफीस के लिए , बाॕस के लिए , स्कुल के लिए , दोस्त के लिए किसी तरह का लेटर लिखना चाहते हैं तो आप इससे लिखवा सकते हैं। इसके अलावा आप एक स्टुडेंट है तो आप इससे होमवर्क कर सकते हैं। ये एक अच्छे दोस्त की तरह नये आइडिया या सलाह दे सकता है।
इसे भी पढ़ें > web 3.0 क्या है , इसके क्या फायदे हैं
ChatGPT की क्या विशेषता है
1. इसमें एक एड आॕन फीचर भी है जो आपको गुगल मे देखने को नहीं मिलेगा। इसमें अगर जो जानकारी आपको मिलती है अगर उस जानकारी से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं कि यु आर नोट सेटिस्फाई , उस आधार पर यह उस इन्फोर्मेशन को तब्दील करेंगा और उसकी एक्युरेट जानकारी है उस तक पहुंचने की कोशिश करेंगा ।
2. किसी भी प्रकार का लिखित कंटेंट तैयार करने के लिए ChatGPT का उपयोग किया जाता है।
3. ChatGPT में पुछा गया कोई भी सवाल उसके रियल टाइम में आपको प्राप्त होता है।
4. इसका उपयोग करने के लिए उपयोग कर्ताओ को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता यानी ये फ्री आफ कोस्ट है।
5. युजर्स चेक जीपीटी की सहायता से निबंध , विडियो के कंटेंट , बायोग्राफी इत्यादि तैयार कर सकते हैं।
6. आने वाले दिनों में इसके अलग अलग भाषाओं में वर्जान लाॕच होने वाले हैं।
ChatGPT के फायदे
इस माॕडल को स्पेशल ह्यूमन , प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए किया गया है। इंसान बिना किसी स्किल के मल्टिटास्किंग कर सकता है।
ChatGPT एक सिम्पल से होमवर्क से लेकर एक काॕम्प्लेक्स काॕड तक हर चीज का जवाब दे सकता है।
90% केसेस मे ChatGPT हमारी प्रोफेशनल रिक्वायरमेंट को पुरा करता है । आप कोई भी सवाल पुछे यह हर चीज का स्टिक और विस्तार जवाब देने की कोशिश करता हैं । एक आर्टिकल लिखना हो या होमवर्क या ईमेल इसके पास है।
ChatGPT आपको एक मल्टिटास्कर बना देता है। फिर ये मायने नहीं रखता है कि आप किस फिल्ड है हो।
ChatGPT के नुक़सान
1. ये टेक्नोलॉजी इंसानों की क्रिएटिविटी यानी रचनात्मकता खत्म कर सकता है।
2. इससे आप परिश्रम करना भुल जाएंगे।
3. बच्चे अगर इस टेक्नोलॉजी से होमवर्क करवाएंगे और विषयों को समझने नहीं तो इससे उसका बौद्धिक विकास भी नहीं होंगा।
4. ये टेक्नोलॉजी अपने दिए उत्तर को लेकर बहुत काॕन्फिडेन्ट होती है और इसे ऐसा लगता है ये ग़लत जवाब दे ही नहीं सकती , जबकि हकीकत ये है की ये टेक्नोलॉजी भी अपने जवाबों में निरर्थक हो सकती है।
5. ये टेक्नोलॉजी ह्यूमन इंटेलिजेंस को कम करके आंकती है और इंसानो को खुद पर निर्भर बनाती है।
6. ये अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। हिंदी भाषा को ये सपोर्ट नहीं करता।
7. बहुत से ऐसे सवाल हैं जिसका ये सटिक जवाब नहीं दे पा रहा है।
8. ChatGPT का ट्रेनिंग वर्ष 2022 में ही खत्म हो गई है इसलिए मार्च 2022 के बाद की अधिकांश घटनाओं को जानकारी ChatGPT पर नहीं मिल सकती है।
9. अभी तक ChatGPT का उपयोग करने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते लेकिन आगे चलकर हो सकता है इस पर पैसे देने पड़े।
क्या chatGPT Google को पिछे छोड़ देगा
1. ChatGPT बार आॕपन ए आई युजर को केवल उतना ही उत्तर देता है जितना कि उसको बताया गया है, वहीं गुगल पर एक सवाल के कई उत्तर देने की पोशिबिलिटी है। वहां पर बहुत अधिक मात्रा में डेटा आपको मौजुद हो जाता है । जिसमें फोटो के माध्यम से , विडियो के माध्यम से, आॕडियो के माध्यम से डेटा को आप देख सकते हैं। ऐसा फिचर अभी इस पर अवैलेबल नहीं है।
2. ChatGPT पर openAI द्वारा दिया गया जवाब 100% सटिक हो इसका कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन गुगल जैसी टेक्नोलॉजी के आधार युजर को जो जानकारी चाहिए वो अलग अलग भाषाओं में मिलती है और उसके सही होने के चांसेज ज्यादा है। इन सभी कारणों के आधार पर हम कह सकते हैं कि फिलहाल के लिए गुगल का मुकाबला ChatGPT नहीं है परन्तु अगर इन चीजों पर काम किया गया तो ChatGPT फ्युचर होगा गुगल सर्च इंजन का या आने वाले ऐसे कई सर्व इंजन का।
Google सिर्फ और सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है , Google ओर भी कई तरीके हैं आपके घर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम कर रहा है। जिसके जरिए आप गुगल से आपने आपको जोड़ सकते हैं और उसकी कोई कोस्ट नहीं है।
क्या ChatGPT से जाॕब में कमी आएंगी
जो लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी पर काम करते है वो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं ChatGPT से कोई नौकरी पर खतरा तो नहीं आऊंगा। लेकिन आपको बता दें कि ChatGPT से नौकरी जाने की अब तक कोई ऐसी खास खबर नहीं आई।
GPT पर OpenAI में जो जानकारी दी गई है उसका अभी 100% सही होना हम नहीं कह सकते इसको ओर विकसित करना पड़ेगा , तो हम इस पर रिलाय नहीं कर सकते। तो इसलिए जाॕब मे कभी नहीं आएंगी।
ChatGPT को एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर लगातार तैयार किया जाता है तो आने वाले वक्त में ये ऐसे लोगों की नौकरी जरुर का सकती है जो कंटेंट लिखते हैं, कोचींग में पढ़ाते हैं , कस्टमर केयर आदि पर जिनका व्यापार चलता है या कस्टमर केयर आॕफिस में लौ एम्प्लोई है।
ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं
1. स्क्रिप्ट राइटिंग करके पैसे कमाए - अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करके ब्लोगिंग स्टार्ट करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा इन्कम सोर्स बन सकता है। क्योंकि अभी तक तो हम यही चाहते थे कि ब्लोगिंग को शुरू करने के लिए राइटिंग स्किल बेटर होना चाहिए लेकिन ChatGPT की सहायता से इसे हम बड़े झटपट से कर सकते हैं।
2. फेसलेस युटुब चेनल बनाके पैसा कमाए - अपने युटुब चेनल के लिए ChatGPT की सहायता से स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं। मान लीजिए आपने ChatGPT में टाइप किया क्रिएट भी अ 10 मिनिट एण्ड टेस्टिंग युटुब स्क्रिप्ट आन हाउ टु लुज बेलु फेट इन थ्री मंथ इन हिन्दी, आपके सामने पुरा एक स्क्रिप्ट आ जाएंगा और इसमे आप कुछ साउंड , फोटोस और वीडियो फुटेज को ऐंड करके एक बेहतरीन सा फेसलेस वीडियो बना सकते हो ।
अब इसी तरह से आपको चेट जीपीटी कुछ हेल्प से स्क्रिप्ट लिखना है और विडियो कौन एडिटिंग करके युटूब पर अपलोड करना है। इस तरह से आप फेसलेस विडियो चेनल स्टार्ठ कर सकते हैं।
3. बुक राइटिंग करके पैसे कमाए - आपको ChatGPT की मदद से कोई भी स्टोरी लिखना है और अमेजन पर पब्लिश करना है , वो भी अमेजन डायरेक्ट पब्लीशींग की हेल्प से , जैसे किड्स स्ठौरी , मोटिवेशनल स्टोरी , लव स्टोरी या मोरल स्टोरी इत्यादि। और अगर आप स्टोरी लिखने मे इंट्रेस्टेड नहीं तो आप लो टेक्स्ट बुक भी लिख सकते हो , जैसे की जिस बुक्स में टेक्स्ट कम होता है और फ़ोटो ज्यादा होते हैं और ये लिखने और करने मे ChatGPT मदद करेंगा ।
जैसे आपने ChatGPT पर टाइप करते हैं क्रिएट अ शोर्ट मोटिवेट स्टोरी फोर यंगर , तो इस तरह से आपको एक पावरफुल और बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी दे देना। इसे आप इजीली काॕपी करके गुगल डाकुमेंट्स और एम एस वर्ड जैसे एप्स या वेबसाइट पर जाकर इसे अच्छी तरह से लिख सकते है। इसके इस बुक्स को अमेजन किंडल पर जाकर पब्लिश कर सकते हैं।
4. फ्रिलांसिंग करके पैसे कमाए - ChatGPT की सहायता से एक कंटेंट एडिटर का काम करके आप फाइवर , अपवर्क और फ्रिलांस जैसे वेबसाइट से फायदा उठा सकते हैं। आप भी इन वेबसाइट की मदद से घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि ChatGPT क्या है , कैसे इस्तेमाल करे आपके समझ में आ गया होगा और आप इससे लाभ उठा सकेंगे । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

