जहां इन्टरनेट की बात होंगी वहां पर हाॕटस्पोट का जिक्र भी आ ही जाएंगा। क्योंकि हर दिन करोड़ों लोग पब्लिक हाॕटस्पोट से कनेक्ट करके इन्टरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं और आज होटस्पोट पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का और हमारे इन्टरनेट एक्सपीरियंस का स्पेशल पार्ट बन चुका है। और आप भी तो आए दिन हाॕटस्पोट के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ डेटा शेयर करते रहते हैं।
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं या आप नहीं जानते हैं कि हाॕटस्पोट होता क्या है और ये कैसे काम करता है, क्या इसके डिफरेंट टाइप भी होते हैं। तो हाॕटस्पोट को लेकर के कइ सारे सवाल आपके मन भी होंगे तो चलिए जानते हैं।
हाॕटस्पोट क्या होता है
हाॕटस्पोट एक ऐसी स्पेसिफिक लोकेशन होती है जो वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क यानी की WLAN के जरिए इन्टरनेट एक्सेस प्रोवाइड कराती है और इसके जरिए युजर अपने स्मार्टफोन और टैबलेट को इन्टरनेट से बिना वायर के कनेक्ट करते हैं यानि हाॕटस्पोट Wifi का युज करके वायरलेस devices को इन्टरनेट प्रोवाइड कराया है। हाॕटस्पोट प्राइवेट लोकेशन में भी हो सकते हैं और पब्लिक लोकेशन में भी जैसे एयरपोर्ट , काफीशाॕप , होटल , होस्पीटल , लाइब्रेरीज , सूपरमार्केट, जैसे लोकेशन पर। कि बार हाॕटस्पोट और wifi के बीच डिफरेंट समझ नहीं आता है। इसलिए इसे भी जान लेते हैं।
Wifi क्या है
Wifi वो टेक्निक है जो आपके स्मार्टफोन और कम्प्यूटर को वायरलेस कनेक्शन के थ्रो इन्टरनेट एक्सेस अलौव करते हैं। ये आपके इनेबल डिवाइस और WAP यानी की वायरलेस एक्सेस पाॕइंट के बीच डेटा सेन्ड और रिसीव करने के लिए रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करती हैं। Wifi एक वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जो LAN यानी लोकल एरिया नेटवर्क के लिए इस्तेमाल होती है। जबकि हाॕटस्पोट wifi का युज करके वायरलेस डिवाइसेज को इन्टरनेट प्रोवाइड कराता है।
मोबाइल हाॕटस्पोट क्या होता है
मोबाइल हाॕटस्पोट को पोर्टेबल हाॕटस्पोट भी कहा जाता है और आप अपने लैपटॉप को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए अपने स्मार्टफोन के डेटा कनेक्शन का इस्तेमाल करके एक मोबाइल हाॕटस्पोट बना सकते हैं। Usइस प्रोसेस को tethering कहा जाता है। ये डिवाइस सेल्युलर नेटवर्क जैसे कि 4G या 5G से कनेक्ट होती है और जो डिवाइस सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकती है वो wifi का इस्तेमाल करके मोबाइल हाॕटस्पोट से कनेक्ट हो सकती है। मोबाइल हाॕटस्पोट आपके डिवाइस और आपके सेल्युलर नेटवर्क के बीच ब्रिज का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें > HTTP status code क्या होते है
हाॕटस्पोट के कितने प्रकार होते हैं
हाॕटस्पोट के दो प्रकार होते हैं। 1. Free Wifi हाॕटस्पोट। 2. Comercial हाॕटस्पोट।
free Wifi हाॕटस्पोट सभी युजर को इन्टरनेट का युज करने की परमीशन देता है और comercial हाॕटस्पोट में वायरलेस कवरेज के लिए फीस देनी होती है। और जब कमर्शियल हाॕटस्पोट से कनेक्ट किया जाता है तो युजर को लाॕग इन इन्फोर्मेशन या पेमेंट डिटेल की रिक्वेस्ट करने वाली फ्रेम पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है। लेकिन जब आप ऐसा हाॕटस्पोट चाहते हैं जो हर लोकेशन पर अवैलेबल हो तो इसके लिए आप पोर्टेबल हाॕटस्पोट का युज कर सकते हैं।
इस डिवाइस के अन्दर एक मोबाइल राॕउटर होता है और डिवाइस में कोई सोफ्टवेयर डाउनलोड किए बिना एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
Hotspot कैसे कनेक्ट करे
- अगर आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पे इन्टरनेट यानी हाॕटस्पोट कनेक्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल का डाटा आॕन करें। इसके बाद आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है। इसमे पोर्टेबल हाॕटस्पोट या हाॕटस्पोट टूथरिंग आप्शन पर क्लिक करना है और इसे आॕन कर लेना है।
- इसके बाद set up wifi hotspots आॕपशन पर क्लिक करना है। इसमें सेक्योरिटी में non होंगा तो इसमें आपको wpa2psk पर क्लिक करना है।
- इसके बाद password इंटर कर देना जो कम से कम 8 digit का होना जरूरी है। इसके बाद save आॕप्शन क्लिक करें।
- अब आपको जिस भी मोबाइल में इस हाॕटस्पौट को कनेक्ट करना है उसका wifi आॕन करे। क्लिक करते ही आपके पहले वाले मोबाइल हाॕटस्पोट चालु होगा उस मोबाइल का नाम इसमें आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपने जो पहले वाले मोबाइल में जो पासवर्ड डाला था उसी पासवर्ड को इसमें डाल देना है। इसके बाद कनेक्ट आॕप्शन पर क्लिक कर दीजिए। क्लिक करते ही आपका हाॕटस्पोट कनेक्ट हो जाएंगा।
क्या हाॕटस्पोट सेक्योर होते हैं
इसका जवाब हां भी है और ना भी क्योंकि हाॕटस्पोट कि सेक्योरिटी को इन्श्योर किए बिना यदि युज किया जाए तो आपकी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ हैकर के चंगुल में फस सकती हैं और आपकी आइडिंटिटी चोरी भी हो सकती है। एक अनसेक्योर wifi कनेक्शन के जरिए मैलवेयर डिस्ट्रिब्यूट करना हैकर के लिए बहुत ही आसान होता है। इसलिए इससे बचना बहुत जरूरी हो जाता है। तभी तो पब्लिक wifi का युज करते समय अपने स्मार्टफोन या लेपटॉप को केवल रेप्युटेबल प्रोवाइडर से कनेक्ट करे।
- पब्लिक wifi युज करते समय आपको इन सारी बातों का ध्यान जरूर से रखना है।
- पब्लिक नेटवर्क में इन्टर होने से पहले अपने डिवाइस का ब्लुटूथ आॕफ कर दीजिए।
- पने डिवाइस पर फाइल शेयरिंग स्विच ऑफ कर दीजिए।डिवाइस पर फायरवाल इनेबल कर दीजिए।
- अपने डिवाइस में एन्टिमालवेतर सोफ्टवेयर जिसमें एन्टिस्निपींग प्रोटेक्शन भी हो जरूर रखिए।
- Wifi आॕटो कनेक्ट सेटिंग को टर्न आॕफ कर दीजिए।
अगर पब्लिक wifi हाॕटस्पोट युज करके सेक्योरिटी कन्सर्न रखना चाहते हैं तो आपको VPN यानी कि virtual private network क्रिएट करना चाहिए। जिसमें आप एक इन्क्रिप्टेड कनेक्शन के थ्रो इन्टरनेट का यूज कर सकेंगे।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि हाॕटस्पोट होता क्या है और ये कैसे काम करता है, क्या इसके डिफरेंट टाइप भी होते हैं , ये आपको समझ में आ गया होगा और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होंगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

