वर्डप्रेस क्या होता है
वर्डप्रेस एक प्रकार का कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट बनाने और मेनेज करने के लिए किया जाता है। यह एक आॕपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है।जिसे सर्वर स्क्रिप्टिंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज php और डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम MYSQL की मदत से बनाया गया है। इसे आप आसानी से अपने वेब सर्वर में इंस्टाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप बिना किसी प्रोग्रामिंग या कोडिंग नोलेज के कूद का वेबसाइट बना और मेनेज कर सकते हैं।
साथ ही साथ वर्डप्रेस मे प्रीडिजाइनिंग प्लगीन, थीम या टेम्पलेट का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट में , अपने काॕन्टेंट , फोन्ट स्टाइल , फोन्ट कलर , हेडर एन्ड फुटर और पापुलर और रिसेन्ट पोस्ट को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ और मेनेज कर सकते हैं।
Wordpress.com और wordpress.org क्या होता है
Wordpress.com - यह एक फ्री होस्टेस ब्लोगिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आप फ्री में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। Wordpress.com द्वारा क्रिएट किए गए ब्लाॕग या वेबसाइट का पुरा कन्ट्रोल वर्डप्रेस कम्युनिटी के पास होता है। साथ ही साथ इस पर ब्लोग बनाने के लिए किसी भी प्रकार के होस्टिंग सर्विस या प्लगीन के लिए पैसा पे करने की जरूरत नहीं होती है।
Wordpress.org ( wordpress ) - यह एक सेल्फ होस्टेड ब्लोगिंग प्लेटफार्म है जो एक कंन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम है , जो की पुरी तरह से फ्री है । इसके लिए वर्डप्रेस आपसे कोई भी चार्ज नहीं करता है। लेकिन यहां पर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकते। लेकिन यदि आपके पास कस्टम डोमेन और होस्टिंग सर्विस है , तो इसे आप यहां मेनेज कर सकते हैं।
Wordpress.com और wordpress.org में क्या अंतर है
1. wordpress.org एक सेल्फ होस्टेड ब्लोगिंग प्लेटफार्म है।
जबकि Wordpress.com एक फ्री सेल्फ होस्टेड ब्लोगिंग प्लेटफार्म है।
2. wordpress.org में आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकते हैं।
जबकि Wordpress.com में आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।
3. Wordpress .org पर full theme support मिलता है, जहां पर आप कस्टम theme अपलोड कर सकते हैं और exist theme को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
जबकि wordpress.com में limited theme support मिलता है। यहां पर आप कस्टम theme अपलोड नहीं कर सकते हैं।
Wordpress.org पर आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिए प्लगीन अपलोड कर सकते हैं।
जबकि wordpress.com पर आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिए प्लगीन अपलोड नहीं कर सकते हैं।
5. wordpress.org पंर आप अपना कस्टम डोमेन नेम रख सकते हैं।
जबकि wordpress.c9m पर आप अपना coustom domain नहीं रख सकते हैं।
6. Wordpress.org में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक खुद होते हैं।
जबकि wordpress.com में आप आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कन्ट्रोल wordpress community के पास होता है।
7. Wordpress.org में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एंड रन कर गुगल एडसेंस के थ्रो इनकम जनरेट कर सकते हैं।
जबकि wordpress.com पर ऐसा नहीं कर सकते हैं ।
Alt tag क्या है, image के लिए सही alt tag कैसे बनाएं
वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए
- वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने से पहले आपको अपना ब्राउजर आॕपन करना है। आॕपन करने के बाद आपको wordpress .com की साईट आॕपन करनी है। जैसे ही आप wordpress .com की साइट आॕपन करेंगे आपके सामने welcome to the world's most popular website builder का इन्टरफेस आएंगा।
- इसमें आपको start your website के बटन पर क्लिक करना है। इससे एक विंडो आपके सामने आॕपन होंगा। इसमें आपका इमेल आईडी , युजरनेम और पासवर्ड इन्टर करने के लिए कहा जाएगा। ये तीनों ही जानकारी आपको इन्टर कर देना है। इसके बाद क्रिएट योर अकाउंट के आॕप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जो नया इन्टरफेस आॕपन होंगा, इसमें आपको अपना डोमेन नेम इन्टर करना है। जिस नाम से आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं वो आपको यहा पर इन्टर करना है । इस तरह से आपके नाम से रिलेटेड पेड़ और फ्री सजेशन आपके सामने आ जाएंगे। यहा पर आपको स्टार्ट ए फ्री प्लान को सेलेक्ट करना है ।
- फ्री वाले प्लान में आपके वेबसाइट का युआरएल जिसमें . wordpress.com लास्ट में एड होंगा , तो इसके सामने आपको सेलेक्ट बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे नेक्स्ट इन्टरफेस में पर्सनल, प्रिमियम , बिजनेस और ईकाॕमर्स पेड प्लान आपके सामने आएंगे।
- ये सभी पेड़ प्लान होते हैं और इनके लिए आपको पेमेंट करनी होंगी। लेकिन अगर फ्री में साइट शुरू करनी है तो यहां पर आपको start with a free site के लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी वर्डप्रेस में वेबसाइट क्रिएट हो जाएंगी
- अब आप दाई तरफ उपर की ओर write के आॕप्शन पर क्लिक करके पोस्ट एडिटर आॕपन कर सकते हैं और इसमें अपनी कोई भी पोस्ट लिख सकते हैं और उसे पब्लिश कर सकते हैं।
वर्डप्रेस पर Professional वेबसाइट कैसे बनाएं
वेबसाइट बनाने के तीन स्टेप होते हैं।
1. डोमेन को अपने होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना।
2. अपने होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना।
3. वेबसाइट को बनाना।
डोमेन नेम परचेज करना - डोमेन आप ब्लुहोस्ट से भी खरीद सकते हैं। अगर आप किसी ओर होस्टिंग कंपनी को युज कर रहे हैं तो भी स्टेप आलमोस्ट यही होंगे।आप जिस कंपनी से डोमेन नेम खरीद रहे हैं उसके सर्च बार में अपने पसंदीदा डोमेन नेम इंटर करें और देखें कि यह नेम अवेलेबल हैं कि नहीं।
अगर अवेलेबल हैं तो एंड टु कार्ट पे क्लिक करें , फिर कंटिन्यू टु कार्ट पे क्लिक करें। इसके बाद I am ready to pay पर क्लिक करना है। अगर आपका इसमें अकाउंट नहीं बना है तो क्रिएट ए अकाउंट पर क्लिक करें और नया अकाउंट बनाए।
इसके बाद आपसे पेमेंट मेथोड के बारे में पुछा जाएंगा। उसको चुने और सेव एण्ड कंन्टिन्यु पर क्लिक करें। उसके बाद कंन्टिन्यु परचेज पर क्लिक करें।इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इन्टर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें। आपके फोन में एक ओटीपी आएगा उसे इंन्टर करे। उसके बाद पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएंगा। इसके बाद गो टु माय अकाउंट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।
वैसे भी होस्टिंग अकाउंट के अंदर बहुत कम स्टेप होते हैं। सिर्फ दस मिनिट के बाद आप होस्टिंग अकाउंट से बाहर वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में आ जाएंगे , और वहां पर सारी प्रोसेस सेम रहेंगी।
आपको सारे टेप्स को ध्यान से समझना है और आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से बना पाएंगे, चाहे आप किसी भी कंपनी के होस्टिंग को युज कर रहे हो। इस पोस्ट में हम नेमचिफ पर रजिस्टर की हुई डोमेन को युज करेंगे।
1. डोमेन को अपने होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना
हम अपने नेमचिफ अकाउंट को लोग इन करने के बाद डोमेन लिस्ट पर जाएंगे और जिस भी डोमेन को आपको एंड करना है उसके सामने मेनेज बटन पर क्लिक करें । यहां पर आपको अपने dns की एडवांस dns सेटिंग या नेम सर्वर सेटिंग को ढुंढना होंगा। नेमचिप में ये सेटिंग सीधे नेम सर्वर नाम से दि जाती है।
यहां पर ड्राप डाउन पर क्लिक करेंगे। और कस्टम नेम सर्वर सेलेक्ट करेंगे। इसमें आप अपने नेम सर्वर को इंटर कर सकते हैं। इसमें हम ब्लुहोस्ट के सर्वर को इंटर करेंगे। हर होस्टिंग कंपनी आपको दो नेम सर्वर प्रोवाइड करती है। जो की एक मिनीमन नंबर है ताकि एक दूसरे के लिए वो बेकअप का काम कर सके।
प्रीमियम होस्टिंग कंपनी या कुछ कस्टम होस्टिंग कंपनी जिसमें आपको दो से ज्यादा भी नेम सर्वर मिल सकते हैं। इनको एंड करने के लिए आपको एंड नेम सर्वर बटन को क्लिक करना होंगा। यहां पर नेम सर्वर 1 और नेम सर्वर 2 में ब्लुहोस्ट के दोनो नेम सर्वर को एंड कर देंगे और इसके बाद ग्रीन चेक बोक्स पर क्लिक करेंगे।
2. अपने होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना
वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए हम जाएंगे ब्लुहोस्ट के डैशबोर्ड पर और सबसे पहले यहां पर हमें अपने होस्टिंग सर्वर पर अपने डोमेन को असाइन करना होगा। इसके लिए आपको डोमेन्स टेब पर क्लिक करना होगा और फिर असाइन पर क्लिक करना होगा।
यहां पर हम अपने होस्टिंग अकाउंट के साथ एक एक्सटर्नल डोमेन को एंड करना चाहते हैं। इसलिए सेकंड आॕप्शन use a domain that is not already associated with your account को सेलेक्ट करेंगे और टेक्स्ट बोक्स में उस डोमेन का URL टाइप करेंगे।
डोमेन नेम टाइप करने के बाद आपकी होस्टिंग कंपनी उसके सर्वर्स को वेरिफाई करेंगी और आपको उसका वेरिफिकेशन इन्फोर्मेशन दिखाई देंगा।
इसके बाद हम तीसरे आॕप्शन पर आएंगे और यहां add on domain सेलेक्ट रहने दें। इसके बाद निचे आने पर use an existing directory में से किसी एक पर अपने वर्डप्रेस इन्स्टालेशन को इन्स्टाल करने का आॕप्शन मिलता है पर इसे सेलेक्ट नहीं करें । निचे create a new directory आॕप्शन को ही सेलेक्ट रहने दें और asaigne this domain बटन पर क्लिक करें। इस तरह होस्टिंग कंपनी में डोमेन को असाइन कर दिया है।
वर्डप्रेस इन्स्टालेशन
इसके लिए my site टेब पर जाना होगा और फिर add site पर क्लिक करें और फिर create new site बटन पर क्लिक करें। इसमें आपको दो आप्शन दिखाई देते हैं। ये ब्लुहोस्ट के खुद के वर्डप्रेस बिल्डर का होता है। इस पोस्ट में वेबसाइट को एलीमेटर के थ्रो बनायेंगे। इसलिए पहले आप्शन के सामने दिए हुए Get started बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही create a new wordpress site का आॕप्शन आॕपन होगा। इसमें आपको वेबसाइट का नाम और वेबसाइट के लिए एक टेग लाइन देनी होंगी। इसके बाद अपने एडमिन इमेल आईडी, एडमिन नेम और एडमिन पासवर्ड को सेट करने के लिए एडवांस्ड आॕप्शन को क्लिक करें और इसमें इसमें अपना इमेल आईडी, युजरनेम और पासवर्ड इन्टर करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने choose a domain का पेज आ जाएगा। इसमें domain आॕप्शन में डोमेन नेम सेलेक्ट करें। जिस भी डोमेन पर आप वर्डप्रेस पर इन्स्टाल करना चाहते हैं। Directory आॕप्शन को खाली छोड़ सकते हैं। इसके बाद कुछ ब्लुहोस्ट के सजेस्ट प्लगीन है जिसे आप इन्स्टाल करना चाहे तो इसके चेक बाॕक्स को चेक रहने दें या फिर इन्हें अनचेक करके आगे बढ़ सकते है।
फिर next बटन पर क्लिक करें और थोड़ी देर में आपके सर्वर पर वर्डप्रेस इन्स्टाल हो जाएंगा। इस तरह log in to wordpress का आॕप्शन मिल जाएंगा। इसं पर क्लिक करके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लाॕग इन कर लेंगे। इस तरह से हम वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर आ गए हैं। यहां पर आपको सबसे पहला आॕप्शन ब्लुहोस्ट का दिखाई देंगा। जो एक प्लगीन की वजह से दिखाई देता है जो एक प्लगीन की वजह से दिखाई देता है। ब्लुहोस्ट का ये प्लगीन आपके वेबसाइट को ब्लुहोस्ट सर्वर के साथ कनेक्टेड रखता है जिसमे कुछ आॕप्शन , एक्स्ट्रा फिचर मिलते हैं।
अगर आप ब्लुहोस्ट के सर्वर को युज नहीं कर रहे हैं तो आपको ये ब्लुहोस्ट का आॕप्शन नहीं दिखाई देंगा और आपके सारे आॕप्शन इस डैशबोर्ड के बाद से शुरू होंगे। इसमें जितनी भी इन्फोर्मेशन दिखाई दे रही है, इसे आप चाहें तो स्विच ऑफ कर सकते हैं, मिनिमाइज कर सकते हैं या उपर स्क्रीन आॕप्शन को क्लिक करने के बाद चेक बाॕक्स को अनटिक करके इन सारे बाॕक्सेक को हटा सकते हैं और अपने डैशबोर्ड को एकदम क्लीन लुक दे सकते हैं।
वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सम्पूर्ण जानकारी
डैशबोर्ड के अंदर अपडेट्स बटन पर क्लिक करने के बाद आप वर्डप्रेस अपडेट पेज पर आएंगे। जहां पर आपको वर्डप्रेस की अपनी खुद की कोर वर्डप्रेस अपडेट का आॕप्शन मिलेंगा। प्लगीन और थीम के अपडेट के आॕप्शन मिलेंगे।
पोस्ट पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पोस्ट को मेनेज कर सकते हैं और एंड न्यु बटन पर क्लिक करके आप न्यु पोस्ट कर सकते हैं। वर्डप्रेस में पोस्ट पेजेस का वो टाइप होता है जो ब्लोग्स को बनाता है।
इसके बाद मीडिया का सेक्शन होता है जिसमें आपको अपने वेबसाइट में अपलोड की हुई सारी इमेजेस दिखाई देंगी।
इसके बाद पेजेस का सेक्शन होता है। इसमें आप अपने वेबसाइट में पेजेस बना सकते हैं।
इसके बाद कमेंट का सेक्शन है। जिससे आप अपनी वेबसाइट मे आए हुए कमेंट को मेनेज कर सकते हैं।
इसके बाद अपीरियंस सेक्शन होता है। जिसके अंदर थीम , विजेस्ट , मेन्यू काफी सारे आॕप्शन है। हम सिर्फ थीम और मेन्यू आॕप्शन को युज करेंगे।
इसके बाद प्लगीन का आॕप्शन होता है। इन्स्टाल प्लगीन से आप इंस्टाल किए हुए सारे प्लगीन को मेनेज कर सकते हैं। अपने वेबसाइट में जो भी अपने प्लगीन इन्स्टाल किया है । किसी प्लगीन को इंस्टॉल करने के लिए एड न्यु बटन को क्लिक करें और अब आप इस प्लगीन सेक्शन पेज पर आ जाएंगे।
इसमें आप वर्डप्रेस रिपोरेजटरी में मौजूद सारे प्लगीन को सर्च कर सकते हैं, देख सकते हैं, इन्स्टाल कर सकते हैं, एक्टिवेट कर सकते हैं।
एलीमेंटर प्लगीन को कैसे इंस्टाल करें
अब हमें हमारे वेबसाइट को बनाने के लिए जिस प्लगीन की जरूरत है वो है एलीमेटर , एलीमेटर एक वेबसाइट बिल्डर है जो हमें अपनी मर्जी से किसी भी लुक और डिजाइन की वेबसाइट बनाने की फैसेलिटी देता है।
इसके लिए प्लगीन पेज पर सर्च बाॕक्स में elementor सर्च करें । इससे elementor प्लगीन आपके सामने आ जाएंगा। इसके सामने बने हुए इंस्टॉल नाउ बटन को क्लिक करके इंस्टॉल करें और थोड़ी देर इंतजार करने के बाद एक्टिवेट बटन दिखाई देंगा। इस पर क्लिक करके इस प्लगीन को एक्टिवेट करें।
elementor एक फ्री प्लगीन है। यानी ये फ्री वर्जन आपको वेबसाइट बनाने की फैसिलिटी देता है। लेकिन कुछ फंक्शन सिर्फ प्रो वर्जन के लिए अवेलेबल होते हैं।
थीम
वेबसाइट के लिए हमें एक थीम की जरूरत होती है। वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम ही काफी सारे एलिमेंट्स और स्टाइल को कन्ट्रोल करती है। इसलिए एक नई थीम वेबसाइट में इंस्टाल करें जो ब्लेंक हो , जिसमें कोई आॕप्शन ना हो , खुद का कोई ज्यादा कोड ना हो, क्योंकि हम वेबसाइट को elementor से बनाने वाले हैं।
एपीरियंस
इसके लिए एपीरियंस में जाएंगे और थीम पर क्लिक करें। और सर्च बार में hello सर्च करे। elementor की अपनी hello theme है। इसको इंस्टॉल करें और एक्टिवेट करें। वर्डप्रेस में एक बार में सिर्फ एक ही थीम को युज किया जाता है। इसलिए जिन थीम की जरूरत नहीं है उन्हें हम डिलीट कर सकते हैं।
सेटिंग
वेबसाइट बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग करना जरूरी है। इसलिए सेटिंग बटन पर क्लिक करें और इसमें जनरल पर क्लिक करें। यहां पर आप अपनी वेबसाइट के टाइटल और टेग को सेट कर सकते हैं। इसके साथ वेबसाइट का में युआरएल और एडमिन की ईमेल आईडी को चेंज का आॕप्शन भी है पर इन्हें वैसे ही रहने दें।
इसके बाद मेंबरशिप आॕप्शन होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके वेबसाइट में कोई भी लाॕग इन कर सकें अपना अकाउंट बना सके या आप एक मेम्बरशिप वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो bambership आॕप्शन को टिकट कर सकते हैं और इन नये मेम्बर का स्टेटस आपके वेबसाइट में क्या होंगा ये सेट कर सकते हैं।
इसके बाद timezone , date format, time format का आॕप्शन जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। उसके बाद save changes बटन पर क्लिक करें।
वर्डप्रेस वेबसाइट में परमालिंक को कैसे बदले
इसके बाद एक ओर महत्वपूर्ण चीज वो है वेबसाइट की परमालिंक सेटिंग। परमालिंक यानी कि लिंक्स। सेटिंग में जाकर परमालिंक आॕप्शन को सेलेक्ट करें। यहां पर common setting आॕप्शन में पहले से plan आॕप्शन सेलेक्ट होता है। इसमें आपका पेज का युआरएल वेबसाइट.com/p=इसके बाद कोई भी नम्बर होगा। ये स्टक्चर्ड किसी भी वेबसाइट के लिए ठीक नहीं है।
आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट का युआरएल पढ़ने लायक हो , याद रहने लायक हो । इसके लिए सेलेक्ट करें post name आॕप्शन को जिससे आपके युआरएल आपके पेज के नाम , उसके टाइटल पर हो जाएंगे। इसके बाद save changes पर क्लिक करें।
एलीमेंटर प्लगीन से वेबसाइट कैसे बनाए
इस पोस्ट का उद्देश्य आपको अपने लिए अपने बिजनेस के लिए एक एक प्रोफेशनल लुकिंग वेबसाइट बनाना सिखाना। तो इसके लिए वर्डप्रेस के एक बढ़िया से शार्टकट को युज करेंगे जिससे आपको बनी बनाई वेबसाइट तुरंत मिल जाएंगी और फिर हम उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करेंगे।
इसके लिए template बटन पर जाएंगे और फिर क्लिक करेंग kit library पर । kit library आपको अलग अलग वेबसाइट के टेम्पलेट प्रोवाइड कराया है। इनमें सारे टेम्पलेट में से कोई भी आप अपने पसंद के टेम्पलेट को अपने वेबसाइट पर युज कर सकते हैं। पर इनमें से कुछ टेम्पलेट सिर्फ प्रो युजर के लिए है। तो ऐसे टेम्पलेट ले जिसमें प्रो नहीं लिखा होंगा यानी कि वो फ्री होंगे।
टेम्पलेट सेलेक्ट करने पर आपको उसका पुरा लुक देखने को मिलेंगा। अगर आप श्योर है कि सेलेक्टेड किट सही है तो apply kit बटन पर क्लिक करके टेम्पलेट किट को आप अपने वेबसाइट पर इंस्टाल कर सकते हैं। Apply kit पर क्लिक करने पर आपको अपने वेबसाइट के एलीमेटर और प्लगीन को एलीमेटर साइट के साथ कनेक्ट करने का एक पाॕप आप मेन्यू दिखाई देंगा।
आप get started बटन पर क्लिक करें और फिर आपको एक दुसरा पेज दिखाई देंगा जहां पर आपको फ्री एलीमेटर अकाउंट बनाने का आॕप्शन मिलेंगा। आपके पास पहले से एलीमेटर अकाउंट है तो सिर्फ कनेक्ट बटन पर क्लिक करें , नहीं है तो पहले लाॕग इन करें और बाद में कनेक्ट बटन पर क्लिक करें।
इस कनेक्ट बटन को सेलेक्ट करने बाद आपको kit के पार्ट को सेलेक्ट करने का आॕप्शन मिलेगा। आप इन सभी को टिक रहने दें और next बटन पर क्लिक करें। थोड़ी देर में पुरा टेम्पलेट आपके वेबसाइट पर इँस्टाल होकर अप्लाई हो जाएंगा।
अब इस टेम्पलेट को कस्टमाइज़ करेंगे। आप पेजेज में आल पेजेस पर जा सकते हैं और फिर जिस भी पेज को एडिट करना है आप उसे एडिट कर सकते हैं। एलीमेंटर से पेज को एडिट करने के लिए आपको एडिट विथ एलीमेंटर बटन पर क्लिक करना होता है या फिर आप सीधे पेज पर जाकर टाॕप में एडिट विथ एलीमेंटर बटन को क्लिक करके एडिट कर सकते हैं ।
क्लिक करते ही एलीमेटर का एडिटर पेज होम पेज आॕपन होंगा होम पेज के लिए। यहां राइट हेण्ड साइड में वही पेज दिखाई देगा और लेफ्ट हेण्ड साइड में एलीमेटर के एडिटिंग आॕप्शन दिखाई। देंगे। एलीमेंटर का स्टक्चर्ड सेक्शन , काॕलम और एलीमेंट्स में बटा हुआ होता है। अगर आप नेविगेटर बबन को क्लिक करते हैं तो ये नेविगेटर पाॕप आप आ जाएगा और ये काफी युजफुल है।
इसमें पहला एलीमेंट मेन टाइटल है। इसे एडिट करने के लिए इस पर क्लिक करें और आपको साइड में आॕप्शन दिखाइ देने लगेंगा। इसमें जो टेक्स्ट दिखाई देता है वहीं इस टेक्स्ट बाॕक्स में भी है। इसके टेम्पलेट के टेक्स्ट को हटाकर इसमें आप अपने वेबसाइट का नाम टाइप करें। इसे h1 बनाना है, h2 बनाना है ,h3 , h4 जो भी बनाया है। वो html tag के ड्राप डाउन लिस्ट से सेलेक्ट कर सकते हैं।
टेक्स्ट को कस्टमाइज़ करने के लिए यही टाॕप में स्टाइल टेब पर क्लिक करें और स्टाइल टेब में टाइपोग्राफीक पर क्लिक करके फोन्ट को ड्रोप डाउन से चेंज कर सकते हैं। फोन्ट का साइज़ उसका वेट यानी फोन्ट कितना मोटा होंगा , फोन्ट का स्टाइल, लाइन सब इसी पाॕप अप से आप चेंज कर सकते हैं। इसी तरह नीचे सब हेडलाइन को भी आप क्लिक करके सेलेक्ट करें और टैक्स्ट को भी चेंज कर सकते हैं। और भी टेक्स्ट को एडिट करें। तीनो टेक्स्ट को एडिट करने के बाद अपटेड बटन पर क्लिक करें।पेज को रिप्रेश करने पर टेक्स्ट साइट पर दिखाई देने लगेंगा।
थीम का कलर चेंज करने के लिए एडिट विन्डो पर आए। लेफ्ट साइड में टाॕप में बटन पर क्लिक करें और साइट सेटिंग बटन पर क्लिक करें और इसमें आपको आपके साइट पर मौजूद सारे कलर दिखाई देंगे। इसमें आपको जो कलर सेट है उस पर क्लिक करना है इसे अपने हिसाब से चेंज करे। यहां BG कलर को सेट करके आप पुरे वेबसाइट के बैकग्राउंड कलर को सेट कर सकते हैं।
इसके बाद बेक एरो पर क्लिक करें और ग्लोबल फोन्ट्स बटन को क्लिक करेंगे। ताकि वेबसाइट के फोन्ट्स को भी चेंज कर सकें। यहां थीम में काफी अलग अलग टाइप के फोन्ट्स सेट किए गए हैं। इन सभी के सामने दिए गए पेन्सिल बटन पर करके आप इनमें से सबके लिए अलग अलग फोन्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके वेबसाइट की परफोर्मेंस अच्छी हो , वेबसाइट जल्दी लोड हो और वो प्रोफेशनल भी दिखाई दे तो पुरी वेबसाइट में सिर्फ एक या ज्यादा से ज्यादा दो फोन्ट को इस्तेमाल करें। आप फोन्ट के वेट और उसके साइज को देखकर उसे अलग अलग लुक दे सकते हैं । उसके वेरिएशन बना सकते हैं। सारे चेंजेज करने के बाद अपडेट बटन पर क्लिक करें और ईससे बाहर आने के लिए आपको क्रोस आइकाॕन पर क्लिक करना होगा और इस तरह से आप पेज एडिटिंग विन्डो पर वापस आ जाएंगे।
साइड में में इमेज को चेंज करने के लिए इमेज को सेलेक्ट करें। अगर सेलेक्ट नहीं हो रहा है तो नेविगेटर बटन पर क्लिक करें और इसमें देखें कि इमेज कहा पर है । इसमें किसी आइटम पर क्लिक करेंगे तो वो सेलेक्ट हो जाएंगा। फिर आपको इमेज दिख जाएंगी। इस पर क्लिक करें जिससे लेफ्ट साइड में इमेज दिख जाएंगी।
इसको बदलने के लिए अगर आपको अपनी इमेज एंड करनी है तो आपको इसके प्रिव्यु पर क्लिक करना होगा। और फिर पाॕप अप में फाइल अपलोड टेब पर क्लिक करें और फिर सेलेक्ट फाइल बटन पर और अपनी इमेज को ढुंढकर अपलोड कर दीजिए। जब इमेज अपलोड हो जाए तो इन्सर्ट मिडिया बटन पर क्लिक करें। आपकी इमेज दिखाई देने लगेंगी।
इसमें अगर टाइटल इमेज के उपर आ जाए तो टाइटल को सेलेक्ट करें और एडवांस टेब पर क्लिक करें और फिर पेंडिंग सेटिंग्स में % आइकन पर क्लिक करें और फिर लिंक आइकन पर क्लिक करें। फिर राइट हैंड साइट पर पेंडिंग का नम्बर बढ़ाइए , जिससे ये टेक्स्ट दुसरी लाइन में एडजस्ट हो जाएंगा। फिर अपडेट बटन पर क्लिक करें।
फ्री प्लगीन से वर्डप्रेस मे हेडर और फुटर कैसे बनाएं
एलीमेंटर के फ्री वर्जन में हेडर और फुटकर नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए इसके डिजाइनर ने थीम सेक्शनमे ही इस पार्ट को लगा दिया है। ये युजलेस होता है । इसे डिलीट करें।
वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लाॕग इन करें और प्लगीन में एंड न्यु पर क्लिक करें और फिर उसी प्लगीन इन्स्टालेशन विन्डो में आ जाएंगे। यहां एलीमेटर सर्च करें और इलीमेंट किट नाम के प्लगीन को इंन्स्टाल करें और एक्टिवेट करें।
इसके एक्टिवेट होने के बाद साइड बार मैं एलीमेंट किट का आॕप्शन दिखाई देंगा। इसमें हेडर , फुटर आॕप्शन पर क्लिक करें। इसके पेज पर आपको एड न्यु पर क्लिक क दोरना है और इसके पाॕप अप विन्डो में पहले अपने हेडर का टाइटल देना है और टाइप में हेडर सेलेक्ट रहने दें और कन्डीशन में एन्टायर साइट रहने दें और एक्टिवेट बटन को आॕन कर दे और फिर सेव चेंजेज पर क्लिक करें और फिर एडिट कंटेंट बटन पर क्लिक करें
इससे आप हेडर एडिटिंग पेज पर आ जाएंगे। यहां आप नार्मल पेज के तरह ही अपने हेडर को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं। इसमें सबसे पहले + आइकन पर क्लिक करें और इसके तीसरे आॕप्शन पर क्लिक करें। इससे हम दो काॕलम वाला ये सेक्शन बना लेंगे।
हम टेक्स्ट एडिटर एलीमेंट को यहां ड्रेग करके ड्रोप करें और अपनी साइट का नाम टाइप करके उसके कलर , साइज और स्टाइल को एडिट करें।
अभी हमें इस हेडर के डिजाइन में करेक्शन करना है। इसके इसके सेक्शन को सेलेक्ट करें और फिर इसमें बाॕक्स की जगह फुल विड्थ सेलेक्ट कर लेंगे। फिर वर्टिकल एलाइन को मिडिल पर सैट कर देंगे। इसी तरह दोनों काॕलम को भी सेलेक्ट करके वर्टिकल एलाइन को मिडिल पर सैट कर देंगे।
सेकंड काॕलम को मेन्यू बार को दिखाने के लिए हम सर्च बार में सर्च करेंगे नेप नेविगेशन। एलींमेंट किट के इस नेव नेविगेशन को ड्रेग करके काॕलम पर ड्रोप कर देंगे। यहां इस नेविगेशन मेन्यू को हम सेट करेंगे पर अभी हमने मेन्यू नहीं बनाया है।
इसके लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड को आॕपन करें फिर इसमें अपीरियंस आॕप्शन मे मेन्यूस पर क्लिक करें। इसमें मेन्यू नेम टेक्स्ट फिल्ड में मेन्यू का नाम डालते हैं और फिर क्रिएट बटन पर क्लिक करते हैं। जिन जिन पेजेस को आप इस मेन्यू में जोड़ना चाहते हैं उन्हें साइड बार मे सेलेक्ट करें और फिर एड टु मेन्यू बटन पर क्लिक करके मेन्यू में जोड देंगे।
पोस्ट को जोड़ने का आॕप्शन आपको पोस्ट सेक्शन में मिलेंगा और केटेगरी का केटेगरी बाॕक्स में मिलेंगा अगर आप किसी ऐसे लिंक को अपने मेन्यू में डालना चाहते हैं जो आपके वेबसाइट पर नहीं है तो भी आप कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कस्टम लिंक पर क्लिक करें। और फिर युआरएल टेक्स्ट फिल्ड में किसी भी युआरएल को आप लिंक करना चाहते हैं तो इसका लिंक डालिए और फिर लिंक टेक्स्ट में उस लिंक का नाम इंटर कर दीजिए और एड टु मेन्यू बटन पर क्लिक करें । इसके सेव मेन्यू बटन पर क्लिक करें।
अब वापस हेडर वाले टेब पर और यहां पर आपका मेन्यू ड्राॕप डाउन में दिखाई नहीं देंगा। आपको पेज को रिलोड करना होंगा। और इसमें ड्राॕप डाउन में अपना मेन्यू सेलेक्ट करना होंगा। जैसे यहां में मेन्यू को सेलेक्ट करें। हो सकता है आपको अपना मेन्यू हेंम्बर्गर में दिखाई दे।
साइट बार में मेन्यू सेटिंग पर क्लिक करें और इसमें ड्राॕप डाउन में से टेबलेट की जगह मोबाइल सेलेक्ट करें।
वापस एलीमेंट किट में हेडर , फुटर आए और इसमें एंड न्यु पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने फुटर का एक नाम देना है और फिर टाइप में सेलेक्ट करें फुटर , कन्डीशन में एन्टायर साइट रहेंगा और एक्टिवेट बटन को टोग्गल करके सेव चेंजेज पर क्लिक करें , फिर एडिट कंटेंट बटन पर क्लिक करें।
यहां आपको एकदम हेडर की तरह फुटर को बनाना होंगा। + वाले आइकन पर क्लिक करें और फिर फोर काॕलम वाले सेक्शन सेलेक्ट करें। फुटर के लेआउट को बाॕक्स ही रहने दें। इसके डिजाइन को पेज से अलग दिखाने के लिए इसके पेज को अलग बैकग्राउंड देते हैं। सेक्शन को सेलेक्ट करें और फिर स्टाइल टेब पर जाने के बाद बैकग्राउंड सेक्शन में इस फर्स्ट आइकन पर क्लिक करें और फिर कलर को सेलेक्ट करें।
एलीमेंटर आपको कलर की आॕपेसिटी को चेंज करने का आॕप्शन देता है।आपको कलर के नीचे दिए हुए दुसरे डायल को आगे या पीछे स्क्राल करना है और आपका सेलेक्ट किया हुआ कलर ट्रांसपेरेंट होने लगेगा। उसके बाद फुटर को थोड़ा डिफरेंट दिखाने के लिए इसके टाॕप में थोड़ा स्ट्रोक डालते हैं।
इसके लिए हम इसके सेक्शन के स्टाइल सेक्शन में जाएंगे और फिर बोर्डर में बोर्डर टाइप सेलेक्ट करेंगे और इसके चारों तरफ बार्डर आ जाएंगा। इसे थोड़ा सा अच्छा दिखाने के लिए लिंक बटन को अनटिक करे और टाॕप में 5 नम्बर डालेंगे और बाकी राइट , लेफ्ट बाॕटम में 0 कर दे जिससे सिर्फ़ टाॕप में ही बार्डर दिखाई देंगा।
वर्डप्रेस की विशेषताए और लाभ
वर्डप्रेस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह एक आॕपन सोर्स यानी फ्री प्लेटफार्म है। साथ ही साथ वर्डप्रेस की ऐसी कि सारी विशेषताएं हैं जो इसे अन्य CMS ( content management system ) से बेहतर बनाती है , जैसे कि उदाहरण के लिए -
1. सिम्पल एण्ड इजी युजर इन्टरफेस
2. सपोर्ट मेनी लेंग्वेज
3.इजी टु इंस्टॉल एण्ड अपग्रेड
4. प्री डिजाइनिंग थीम और प्लगीन
5. इनबिल्ट सर्च इंजन आॕप्टिमाइजेशन
6. कम्युनिटी एण्ड सपोर्ट इत्यादि
Wordpress ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का खर्चा कितना है
वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम जरुरी है , बिना डोमेन नेम के वेबसाइट नहीं बन सकते हो। इसकी कीमत 500 से 1000 रुपए प्रतिवर्ष के बिच में होती है।
अगर आपको इंटरनेट पे अपनी वेबसाइट रखनी है तो आपको होस्टिंग लेनी पड़ेगी। इसके काफी ज्यादा वेरिएशन होते हैं। रेन्ट भी काफी वेरि करते हैं । कम भी हो सकते हैं , ज्यादा भी हो सकते हैं। ये आपके फीचर्स के उपर डिपेंड करता है मतलब स्पेस , स्पीड , थीम इत्यादि।
शुरुआत में आप शेयर्ड होस्टिंग ले सकते हैं जो 1000 से 4000 के बिच में होंगी। होस्टिंग के रिन्युवल चार्जेस हमेशा ज्यादा रहते हैं , इसलिए एक ही बार में चार साल या तीन साल का प्लान लेने कि कोशिश करें।
निष्कर्ष
मै आशा करता हूं कि वर्डप्रेस क्या है और वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाए ये आपको समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

