जब आप ब्लोगर पर साइट बनाते हैं तो उसमें एक प्रोब्लम आती है। जब आप अपनी वेबसाइट को अपने मोबाइल पर आॕपन करते हैं तो आपके वेबसाइट के युआरएल में यानी कि जो आपका होम पेज है उसके युआरएल में ?m=1 का इस्यू आता है वो आॕटोमेटिक उसमे एंड हो जाता है और कोई भी पोस्ट लिखते हैं तो जब उसमें गुगल इंडेक्सिंग करता है। तो जब कोई मोबाइल पे आॕपन करता है , तब वहां पर आपके पोस्ट के सभी युआरएल मे ?m=1 आता है। और जैसे ही कोई डेस्कटॉप में आॕपन करता है तब उसमें कोई भी ?m=1 का issue नहीं आता है।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे इस प्रोब्लम को fix कर सकते हैं। आपके साइट को मोबाइल में कोई आॕपन करें उसमें m=1 ना आए तो ऐसे में क्या आपको करना है। कैसे इस समस्या को solve कर सकते हैं।
?m=1 solve करना क्यो जरुरी है
इसको fix करना इसलिए जरूरी है कि जब आपकी साइट गुगल में ग्रो कर जाती है , बहुत ज्यादा पापुलर हो जाती है तब आपको लगता है कि अब मुझे अपनी साइट को वर्डप्रेस पर ले जाना चाहिए और जब आप वर्डप्रेस पर ट्रास्फर कर लेते हैं तो आपको गुगल वेबमास्टर टुल में रिडायरेक्ट इरर का issue आ जाता है।
और उसमे जो युआरएल बहुत ज्यादा इरर शो करता है।जिसकी वजह से आपकी साइट की रेंकिंग बहुत ज्यादा डाउन हो जाती है , ट्रेफिक भी लो हो जाता है।
ब्लॉगर युआरएल में m=1 को कैसे फिक्स करें
सबसे पहले आपको अपने ब्लोगर डैशबोर्ड में आना है। इसके बाद थीम मेन्यू पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर एक नया विन्डो आएंगा। इसमे जो तीन बिन्दु है , उस पर क्लिक करना है।
सबसे पहले आपको थीम का बेक अप लेना है। कोई भी टेम्पलेट में चेंजेज करने से पहले बेकअप लेना बहुत ही जरूरी है , ताकि कोडिंग में कोई भी प्रोब्लम हो तो आप सिम्पली उसको रिस्टोर कर पाए।
उसके बाद आपको एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है । इसके बाद आपको html code के सबसे आखरी में आना है। इस कोड में क्लोजिंग Body tag के ठीक उपर नीचे दिया कोड पेस्ट करना है और save पर क्लिक करना है।

