हममें से ज्यादातर लोग बचपन से गुगल के बारे में ही सुनते आ रहे हैं। कुछ भी हमें सर्च करना है , कोई भी चीज़ को फाइंड आउट करना है तो हम गुगल में उसके बारे टाइप करते हैं और सर्च करते हैं। लेकिन गुगल में सबसे बड़ा ड्राबेक था कि गुगल अपने आप कोई स्पेसिफिक रिस्पॉन्स नहीं देता था । गुगल अलग अलग एक्सर्टनल वेबसाइट की लिस्ट देता था। आपको वहां पर जाना है , खुद से सर्च करना है , बहुत सारी चीज़ें करनी है वो आपको खुद से करनी पड़ती थी।
लेकिन एक बहुत बड़ा रेव्युलेशन आ गया, ChatGPT artificial intelligence के माध्यम से। मतलब आपको कोई लेटर लिखना है, अगर आपको कोई स्कूल का होमवर्क करना है, आपको कोई कोडिंग करवानी है। कुछ भी करना है आप चाटजीपीटी के डालिए की आपकी रिक्वायरमेंट ये है और आपको प्रोपर एक ह्यूमन वाला रिस्पॉन्स आपको देखने को मिलेंगे। जबसे चाटजीपीटी का लाॕच हुआ है तबसे चर्चा होने लगी है कि क्या गुगल का रिलीवेंस है वो धीरे धीरे खत्म हो जाएंगा। गुगल को बहुत बड़ा खतरा हो गया था चाटजीपीटी से।
लेकिन अब गुगल ने बहुत बड़ी चुनौती दे दी है चाटजीपीटी को। गुगल ने लाॕच किया है बार्ड। तो चलिए जानते हैं गुगल बार्ड क्या है , गुगल बार्ड कैसे काम करता है, क्या ये चाटजीपीटी से बेहतर है?
Google bard क्या है
Google bard ChatGPT की तरह Google का एक chatbot है जो आपके सवालों के जवाब दे सकते हैं। Google bard lembda system पर आधारित एक chat system है। Google का कहना है कि बार्ड अपने मूल में नई उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिक्रियाए प्रदान करने के लिए वेब से जानकारी प्राप्त करता है । बार्ड सवालों के जवाब दे सकता है , रचनात्मक लेखन उत्पन्न कर सकता है , यहां तक कि आकस्मिक बातचीत में भी संलग्न हो सकता है।
Bard का मतलब क्या है
Bard का शाब्दिक अर्थ एक ऐसा कवि जो लिखता भी है, गाता भी है।
Bard कैसे काम करता है
August 2014 मे Google ने knowledge vault नाम का एक सिस्टम इंन्ट्रोड्युस किया। knowledge vault सिस्टम का उद्देश्य नार्मल वेब पेजेह मे से इन्फोर्मेशन को निकालना, समझना और स्टोर करना है।
नोलेज वाल्ट सिस्टम न केवल विकिपीडिया जैसे स्टक्चर्ड सोर्स से इन्फोर्मेशन लेकर समझने का काम करता है बल्कि नोर्मल वेब पेजेस , एच टी एम एल डाक्यूमेंट्र , पी डी एफ में से भी इन्फोर्मेशन को एक्सर्टेक्ट कर सकता है। उस इन्फोर्मेशन में से एन्टिटिस बना सकता है , इन एन्टिटिज के आपस के रिलेशन को कनेक्ट कर सकता है और फिर उसे स्टोर करके युज कर सकता है किसी भी एप्स में।
इसे भी पढ़ें > ChatGPT क्या है , इसे कैसे इस्तेमाल करे
Bard का इस्तेमाल कैसे करें
यदि आप सोच रहे हैं कि उसके लिए कैसे साइन अप किया जाए , तो यह अभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, Google bard अभी भी विकास में है और निश्चित रूप से रिलीज होने में कुछ समय लगेगा। वर्तमान में Bard trusted user के लिए Google अपना बीटा परीक्षण लाॕच किया है। इस समय Google बहुत सारे फीडबैक की तलाश कर रहा है।
Lembda क्या है
Lembda यानी lenguage model dialogue application है। जिसे dialogue application के लिए बनाया गया है। Lembda Google का एक एआई चाटबोट है जो इंसानों की तरह सोच सकता है।
Google Bard और ChatGPT में क्या अंतर है
गुगल का कहना है कि बार्ड आपको फ्रेश रिस्पॉन्स और हाई क्वालिटी और लेटेस्ट इंफोर्मेशन रिस्पॉन्स देगा जो इंटरनेट से कनेक्टेड होंगा । यह रियल टाइम वेब सर्फिंग करने में सक्षम है। गुगल का बार्ड इसके लेंग्वेज माॕडल lamda पर आधारित है।
चाटजीपीटी में 2021 तक का डेटा फीड किया गया है। इसलिए यहां पर आपको इसके बाद की जानकारी नहीं मिल पाएगी। अभी के लिए चाटजीपीटी में इन्टरनेट कनेक्टेड नहीं है । चाटजीपीटी से लेटेस्ट डेटा आपको अवेलेबल नहीं होंगा। चाटजीपीटी में लेंग्वेज माॕडल जीपीटी 3 को इस्तेमाल किया गया है।
क्या गुगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा
चाटजीपीटी के पास जवाब देने की लिमिटेशन है। साथ ही इसके पास विकल्पों का अभाव है। वहीं गुगल पर हर दिन लगभग 8.5 अरब चीजें सर्च की जाती है।
यानी हर सेकंड लगभग 99 हजार सर्च होते हैं। औसतन एक शख्स गुगल पर हर रोज 3 या 4 बार कोई चीज सर्च करता है। गुगल आपको एक ही केटेगरी में कई सारे विकल्प देता है। जैसे आर्टिकल , वेबसाईट लिंक , न्यूज , फोटो और वीडियो , ऐसे में गुगल बार्ड को जल्दी ही चाटजीपीटी के विकल्प के रूप में डेवलप कर लेंगे।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि गुगल बार्ड क्या है , गुगल बार्ड कैसे काम करता है, क्या ये चाटजीपीटी से बेहतर है, इसके बारे में आपको पता चल गया होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें

