लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

 

<image src="canva.jpg" alt="name logo">

लाड़ली बहना योजना 28 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नाम से लागू की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 हजार रुपए  दिए जाएंगे , यानी आप मध्यप्रदेश की निवासी महिला है। आप मध्यप्रदेश में निवासरत है तो आपको 1000 हजार रुपए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की योजना है। 


लाड़ली बहना योजना का लाभ कैसे उठाएं 


केवाईसी कैसे करे 


>> इस योजना में अप्लाई करने से पहले आपको इकेवाईसी कम्पलीट कर लेनी है। इकेवाईसी के लिए आपको समग्र पोर्टल पर आना होंगा। इसमें आपको इकेवाईसी करने का आॕप्शन मिल जाएगा। इसमें आप मेम्बर आई डी डालेंगे। ईकॕप्चा फील करेंगे।


>> इसके बाद खोजें आॕप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी। । उसमें आप इकेवाईसी पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को डालकर सबमिट करेंगे तो आपकी इकेवाईसी कम्पलीट हो जाएंगी। इसके बाद आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है 


योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे 


>> इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ग्राम पंचायत , वार्ड आॕफिस या कॕम्प से आपको एक फार्म मिलेगा । ग्राम पंचायत , वार्ड आॕफिस या कॕम्प से आपको ये फ़ार्म ले लेना है। 

>> इसमें आप पहले आप अपना समग्र आई डी भरे। इसके अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे । नीचे अपना नाम और पिताजी का नाम डालेंगे। इसके बाद अपनी जन्म तारीख डालेंगे। नीचे अपना अपना पुरा पत्ता भरेंगे। इसके बाद मोबाइल नंबर डालेंगे। अपनी केटेगरी सेलेक्ट करेंगे। विवाहित स्थिति सेलेक्ट कर लेंगे। 

>> इसके बाद आपको डिक्लेरेशन के लिए सबको टिक करना होगा। इसके बाद अपना सिग्नेचर करेंगे। इस फार्म को भरने के बाद आपको ग्राम पंचायत, वार्ड आॕफिस या कॕम्प पर ही जमा कर देना है। फ़ार्म को जमा करने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिल जाएंगी। इसके बाद ग्राम पंचायत, वार्ड आॕफिस या कॕम्प वाले आपके फार्म को आॕनलाइन कर देंगे। 

>> आॕनलाइन होने के बाद आपको पास में मेसेज आ जाएंगा की आपका फार्म आॕनलाइन हो गया है। साथ आपको इसमें एक अप्लिकेशन नंबर मिल जाएंगा। इसके बाद अपनी अप्लिकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको लाड़ली बहना योजना की आॕफिशियल वेबसाइट जाना होगा। इसमे आप अप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे इसमें आप अपना अप्लिकेशन नंबर डालेंगे। कॕप्चा फिल करेंगे और खोजें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जाएंगा।  

>> जैसे ही आपकी एप्लिकेशन अप्रुव हो जाएगी तो उसके बाद हर महीने आपके बैंक खाते में एक हजार रुपए आने लगेंगे। इस फार्म में आपको कहीं भी अपना बैंक अकाउंट फिल नहीं करना होता है क्योंकि आपके आधार कार्ड के साथ जो भी बैंक अकाउंट लिंक होगा उसी में ये पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे तो आपको ये भी चेक कर लेना है कि आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। 


योजना के लिए पात्रता  

 

1. मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी ‌‌‌‌‌‌हो ।

2. ऐसी विवाहित महिलाए जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बिच में हो।


योजना के लिए अपात्रता


1. ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी जिनके परिवार की आय 2.5 लाख से अधिक है ।

2. आयकर दाता है। 

3. शासकीय विभाग , शासकीय उपग्रह , शासकीय मन्डल , स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी, स्थाई कर्मचारी , संविदा कर्मचारी है या सेवानिवृत्त के उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे है। 

4. वर्तमान या भूतपूर्व सांसद या विधायक, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड निगम , मण्डल , उपक्रम के अध्यक्ष या संचालन या सदस्य है। स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि  है।

5. संयुक्त रुप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।

6. आपके नाम पर कोई ‌‌‌‌‌चारपहिया वाहन जैसे कि ट्रेक्टर , फोरव्हिलर आदि नहीं होना चाहिए। 

7. महिला जो भारत सरकार के प्रतिमाह राशि रुपये 1000 या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।  


लाड़ली बहना योजना में क्या क्या कागज लगते है 


1. परिवार की समग्र आई डी

2. स्वयं का आधार कार्ड

3. बैंक खाता नंबर 

4. मोबाइल नंबर 


लाड़ली बहना योजना के फ़ार्म कब से भरए जाएंगे 


लाड़ली बहना योजना के लिए 15 मार्च से आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अप्रेल है। 


लाड़ली बहना योजना की सुची कब जारी होंगी 

लाड़ली बहना योजना की अंतिम सुची 1 अप्रेल 2023 को जारी होंगी। 


लाड़ली बहना योजना की अंतिम सुची कब जारी होंगी


लाड़ली बहना योजना की अंतिम सुची 31 मई 2023 को जारी होंगी।


लाड़ली बहना योजना का लाभ 

महिलाओं को 5 वर्ष  तक प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। यानी हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त होंगी । 5 साल तक लाभार्थी महिला को कुल 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। 


निष्कर्ष


मैं आशा करता हूं कि  लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे , ये जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.