इस लेख में बात करने जा रहे हैं जो बेटी की शादी व शिक्षा के लिए ही समर्पित है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। हम इस योजना से जुडी हर उस चीज से बात करेंगे जो आपके लिए बेहतर जरुरी है। जैसे इस योजना का लाभ कौन कौन परिवार ले सकता है, इसके क्या क्या फायदे हैं, इसके साथ ही हम योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की भी आपको देंगे जिससे आपको लाभ उठाने में सहायता मिल सके।
सुकन्या समृद्धि योजना की क्या स्किम है
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को यह योजना लागु की गई थी। इस योजना के तहत बैंक या पोस्ट आफिस में बालिका का खाता खोला जा सकता है। अपनी सहुलियत के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 150000 रूपए प्रतिवर्ष जमा कर सकता है।
आपको यह राशि 15 वर्ष तक जमा करनी होती है। इसके बाद 21 वर्ष तक आपको कोई राशि जमा नहीं करनी होती है। इसमें वार्षिक व्याज मिलता है। इसलिए अगर कम निवेश भी करते हैं तो यह लम्बे समय में शानदार रिटर्न देती है। और 21 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद जब खाता मेच्योर हो जाता है तो आप इसमें से सारा पैसा निकाल सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
सुकन्या समृद्धि योजना कब से शुरू हुई
सुकन्या समृद्धि की शुरुआत प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की। इस समय इस योजना में 7.6 की ब्याज दर आॕफर की जा रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होना बहुत जरूरी है। तभी आप इस योजना का भरपूर फायदा ले सकते हैं।
1. आवेदन पत्र
2. चिकित्सा प्रमाण पत्र
3. जमा करने वाले का निवासी प्रमाण पत्र
4. आई डी प्रुफ
5. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
ये खाता कौन खोल सकता है
ये खाता बालिका के नाम पर उसके माता पिता या उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। खाता खोलते समय बालिका की न्यूनतम उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। एक बालिका का सिर्फ एक ही खाता होना चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना में 14 वर्ष तक 1000 हजार रुपए जमा करने पर 18 वर्ष मे आपको कितना मिलेगा
आप महिने में 1000 रुपए जमा कर रहे हैं तो सुकन्या योजना में 14 वर्ष की बजाय 15 वर्ष तक जमा करने का विकल्प है। बेटी की उम्र जब 18 वर्ष की हो जाएगी तो आप शादी या पढ़ाई के लिए जमा पैसे का आधा 50% निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 हजार रुपए जमा करने पर आपको कितना मिलेगा
1000 रुपए जमा करने पर 12000 रुपए हंर साल होता है और 15 साल तक आपको हर साल 12 हजार रुपए जमा करने होंगे। कुल इन्वेस्टमेंट 1,80,000 रुपए और कुल ब्याज 3,29,212 रुपए और टोटल अमाउंट 5,09,212 रुपए मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा
500 रुपए हर महीने जमा करने पर 6000 रुपये हर साल होता है और 15 साल तक आपको हर साल 6000 रुपए जमा करना होगा। कुल इन्वेस्टमेंट 90000 रुपए और इन्टरेस्ट 1,64,606 रुपए और मेच्योरिटी के समय आपको 2,54,606 मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
योजना का लाभ परिवार के सिर्फ दो ही बालिकाओं को मिल पाएगा। अगर किसी परिवार में दो से ज्यादा बिटिया होंगी तो उनको भी सिर्फ दो ही बेटियों की मदद मिलेगी। यदि परिवार में जुड़वां बेटी होंगी तो सिर्फ एक ही बेटी मानी जाएगी इसका मतलब ये है कि इस स्थिति में तीन बेटियों के लिए लाभ ले पाएंगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के नुक़सान
- यह खाता छोटी अवधि के निवेश के लिए फायदेमंद नहीं है।
- बेटी के लिए 21 साल का होने के बाद आप जमा किए गए पैसा निकाल सकते हैं।
- म्युचुअल फंड और एफडी जैसे विकल्पों में ऐसा नहीं होता। एफडी मैं आप अपनी मर्जी से 7 से 10 साल तक की अवधि चुन सकते हैं और म्युचुअल फंड स्कीम में जब चाहे आप पैसे निकाल सकते हैं।
- हर तीन महीने में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरो की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के बाद ब्याज दर में बदलाव भी किया जाता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में कम-से-कम 250 रुपए और अधिकतम राशि 1,50,000 रुपए तक निवेश कर सकते है। अगर आप गलती से किसी वित्तीय वर्ष में 1,50,000 रुपए से अधिक जमा करते हैं तो जमा की गई अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है , इसके लिए बारे में आपको जानकारी मिल गई होंगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

